बरेली: साधारण बसों में भी शुरू होगी आरक्षण व्यवस्था, जल्द खुलेगा आरक्षण केंद्र
बरेली, अमृत विचार। 1 नवंबर से बरेली व रुहेलखंड अड्डा पर ऑफलाइन आरक्षण केंद्र शुरू करने की तैयारी है। यहां हर डिपो के दो-दो कर्मचारी ट्रेनिंग देंगे। 15 नवंबर तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आरक्षण केंद्र खुलेगा। इस बीच अन्य कर्मियों की ट्रेनिंग हो जाएगी और फिर 24 घंटे आरक्षण केंद्र खुलने का …
बरेली, अमृत विचार। 1 नवंबर से बरेली व रुहेलखंड अड्डा पर ऑफलाइन आरक्षण केंद्र शुरू करने की तैयारी है। यहां हर डिपो के दो-दो कर्मचारी ट्रेनिंग देंगे। 15 नवंबर तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आरक्षण केंद्र खुलेगा। इस बीच अन्य कर्मियों की ट्रेनिंग हो जाएगी और फिर 24 घंटे आरक्षण केंद्र खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: जीआरएम स्कूल में पिकनिक का आयोजन, नन्हे-मुन्नों ने की मस्ती
दरअसल अभी तक एसी बस में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा है। लेकिन परिवहन निगम अब साधारण बसों में भी ऑनलाइन व ऑफलाइन आरक्षण की व्यवस्था करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि मुख्यालय से प्रत्येक डिपो के दो-दो कर्मी ट्रेनिंग लेकर आ गए हैं। इसी तरह 15 नवंबर तक दो शिफ्टों में आरक्षण होंगे। इस बीच रोडवेज कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद बस अड्डों पर 24 घंटे आरक्षण केंद्र खुलने लगेगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: नेशनल दिव्यांग क्रिकेट की यूपी टीम में योगेश का चयन