बरेली: पत्नी पर जानलेवा हमला करने पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली: पत्नी पर जानलेवा हमला करने पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। कचहरी पर पत्नी के साथ मारपीट और चाकू से हमला करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले, आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पुलिस गिरफ्त दूर है। खुशबू एंक्लेव निवासी महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर …

बरेली, अमृत विचार। कचहरी पर पत्नी के साथ मारपीट और चाकू से हमला करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले, आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पुलिस गिरफ्त दूर है।

खुशबू एंक्लेव निवासी महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालियों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया था और उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसमें महिला के मोबाइल नंबर भी लिख दिए थे। पुलिस ने माहिला की शिकायत पर दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज पति ने महिला को शुक्रवार की दोपहर कचहरी पर घेर लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह से वहां से भागकर महिला ने अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 11 अप्रैल को है आपकी यात्रा ? तो देख लीजिए… कौन-सी ट्रेन रहेगी निरस्त और किसका बदला गया समय