बरेली में राम बारात: ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंजी नाथ नगरी, बड़ी-बड़ी पिचकारियों से भीगे लोग

बरेली में राम बारात: ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंजी नाथ नगरी, बड़ी-बड़ी पिचकारियों से भीगे लोग

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में बीते 161 सालों से छोटी होली के दिन राम बारात निकाली जाती है। जानकारों के मुताबिक यह ब्रिटिश काल में 1861 से शुरू हुई थी। आज यानी गुरुवार को छोटी होली के दिन सुबह से ही लोग राम बरात की तैयारी में जुटे नजर आए। तो वहीं, शहर …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में बीते 161 सालों से छोटी होली के दिन राम बारात निकाली जाती है। जानकारों के मुताबिक यह ब्रिटिश काल में 1861 से शुरू हुई थी। आज यानी गुरुवार को छोटी होली के दिन सुबह से ही लोग राम बरात की तैयारी में जुटे नजर आए। तो वहीं, शहर की सड़कों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी हाथों में रंग और पिचकारी थी। राम बारात आते ही उन्होंने भी सभी को भिगोना शुरू कर दिया।

ट्रैक्टर, टॉली और बैलगाड़ी में लोग रहे सवार 
राम बारात में प्रभु श्री राम की झांकी के साथ भगवान नरसिंह की झांकी के साथ दर्जनों खुले ट्रालों में बड़े-बड़े ड्रमों में रंग भरकर चल रहे थे। हुरियारों ने लोगों को जमकर रंगों से सराबोर किया। जगह-जगह बड़े-बड़े पंपों से लोगों ने राम बरात में शामिल हुरियारों पर जमकर रंगों की बौछार की जा रही है। राम बारात को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल। हालांकि कई राजनेता भी इस बारात में शामिल हुए।

क्या रहा बारात का रूट
बारात बड़ी बमनपुरी से शुरू होकर बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना घंटाघर, नॉवेल्टी चौराहा, रोडवेज, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी, श्यामगंज, सिकलापुर, मठ की चौकी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला, सिटी स्टेशन से डलाव वाली मठिया होती हुई बमनपुरी के नरसिंह मंदिर पर जाकर खत्म होगी। राम बारात का दूसरा मोर्चा चाहबाई से निकलकर कुतुबखाना से मुख्य बारात में शामिल होगा, जिसमें हजारों की संख्या में हुरियारे शामिल हुए।

पुलिस प्रशासन मुस्तैद
राम बारात में होरियारों के संग फायर बिग्रेड की गाड़ियां और नगर निगम के टैंक साथ में मौजूद रहे। जिससे होरियारों को पानी की कोई कमी न हो। सुबह से ही DM शिवाकांत दिवेदी और SSP रोहित सिंह सजवाण राम बारात की पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए थे। वहीं, सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: खोया में आलू मिलाने की शिकायत पर एफएसडीए ने मारा छापा

 

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या