बरेली: सऊदी में बेचने की थी तैयारी, पीड़िता के पास मौजूद है ऑडियो

अमृत विचार, बरेली। जिस युवती को मां, बाप और मामा ने वेश्या बना दिया, अब उसके विरोध के बाद परिवार वाले व रिश्तेदार उसे सऊदी में किसी को बेचने की तैयारी कर रहे थे। विरोध करने पर सभी उसकी जान के दुश्मन हो गए। अब वह जान बचाने को बुर्का पहनकर शहर में रह रही …
अमृत विचार, बरेली। जिस युवती को मां, बाप और मामा ने वेश्या बना दिया, अब उसके विरोध के बाद परिवार वाले व रिश्तेदार उसे सऊदी में किसी को बेचने की तैयारी कर रहे थे। विरोध करने पर सभी उसकी जान के दुश्मन हो गए। अब वह जान बचाने को बुर्का पहनकर शहर में रह रही है।
बेटी का जीवन नर्क करने वाले मां-बाप और रिश्तेदार अब उसे सऊदी में बेचने की तैयारी कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों मामा ने उसके साथ मारपीट कर उसकी आबरू भी लूट ली। पीड़िता ने यह सारी बात अपनी मां को फोन पर बताई लेकिन उसकी मां ने उससे कहा कि यह सब करना होगा। इससे ही पैसा आता है और घर चलता है। वह जब तक है उसे यही सब करके पैसा कमाना होगा। युवती के पास अपनी मां की यह बात भी बतौर सबूत मौजूद है। पुलिस कार्रवाई होने पर लड़की के परिजन उसे कहीं जान से न मार दे। इसलिए वह बुर्का पहनकर थाने और अफसरों से मिल रही है।
मामा की बेटियां भी हैं बारवाला
युवती ने बताया कि उसकी मुंबई निवासी मामा की दो बेटियां हैं। वह भी वहां के बार में डांस कर रुपये कमाती हैं। इसके साथ ही वह दोनों वेश्यावृत्ति भी करती हैं। उनके मामा उसे भी अपनी बेटियों की तरह ही बनाना चाहते थे।
मुझे चाहिए कार्रवाई, नहीं रहना नारी निकेतन
पीड़िता ने अपने केस के लिए तीन-चार वकील कर रखे हैं। उसका कहना था कि जब तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तब तक वह पुलिस सुरक्षा में रहेगी। पुलिस ने उसे नारी निकेतन में रहने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया कि पहले उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए। इसके बाद ही वह कुछ और बात करेगी।
पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस तरह से युवती बात कर रही और उसके पास जो रिकार्डिंग है। उससे साफ लग रहा है कि वह पीड़ित है और उसका शोषण हो रहा है। युवती की शिकायत की गहनता से जांच कराई जा रही है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार मजदूरों को रौंदा, मौके पर मौत