बरेली: नगर निगम चुनाव के लिए तैयारी शुरू, 1500 से ज्यादा वोटर पर बनेगा नया बूथ

बरेली: नगर निगम चुनाव के लिए तैयारी शुरू, 1500 से ज्यादा वोटर पर बनेगा नया बूथ

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम चुनाव के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरु हो गया है। संजय कम्युनिटी हाल में हुए कार्यक्रम में पहले दिन 148 में से 96 बीएलओ ही पहुंचे। गैरहाजिर रहे 52 बीएलओ को रात में ही फोन कर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक किट नहीं लेने पर थाने में …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम चुनाव के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरु हो गया है। संजय कम्युनिटी हाल में हुए कार्यक्रम में पहले दिन 148 में से 96 बीएलओ ही पहुंचे। गैरहाजिर रहे 52 बीएलओ को रात में ही फोन कर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक किट नहीं लेने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर को चार जोन में बांटकर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं की जानकारी की जा रही है। इसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षण और किट देने का कार्यक्रम किया गया था। गुरुवार को हुए कार्यक्रम में कई बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश पर 20 अक्टूबर तक ही वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण काम समाप्त करना है। ऐसे में जो बीएलओ नहीं आए हैं उन्हें फोन करके बता दिया गया है कि वे शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हाल आकर किट ले लें और काम को समझ लें अन्यथा उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षक, आंगनबाड़ी, एएनएम, विभागों के कर्मचारियों की बीएलओ ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें शहर में नई कालोनियों, नए घरों नई आबादी को वोटर बनाना है। उनके नाम सूची में शामिल करने हैं साथ ही वोटर लिस्ट से उन नामों को हटाना भी है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। 18 साल के युवाओं को वोटर भी बनाना है।

बताया कि नगर निगम में 80 वार्ड और 585 बूथ हैं। चार जोन में बंटे क्षेत्र में 1500 से ज्यादा वोटर होने पर नया बूथ भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया, एसीएम फर्स्ट व द्वितीय, सहायक नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: ईपीएफओ कार्यालय पर मनाया गया हिंदी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

ताजा समाचार

अलीगढ़: एएमयू में आरक्षण को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदूवादी छात्र 
ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल
औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण