बरेली: 32 हजार घरों में 11 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित
बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में मंगलवार को तख्त व ताजियों का जुलूस निकला गया। जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की जानकारी बिजली विभाग द्वारा पहले ही दे दी गई थी। ताजियों के जुलूस के चलते करीब 11 घंटे किला क्षेत्र में लोग बिजली के लिए तरसते रहे। बिजली नहीं आने से लोगों के घरों …
बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में मंगलवार को तख्त व ताजियों का जुलूस निकला गया। जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की जानकारी बिजली विभाग द्वारा पहले ही दे दी गई थी। ताजियों के जुलूस के चलते करीब 11 घंटे किला क्षेत्र में लोग बिजली के लिए तरसते रहे। बिजली नहीं आने से लोगों के घरों में इनर्वटर भी डिस्चार्ज होक गए। करीब 32 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घरों में सप्लाई बाधित रही। रात को बिजली आई तो लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल मंगलवार को मोहर्रम के तख्त और ताजियों के जुलूस किला क्षेत्र की बाकरगंज कर्बला पहुंचा था। ऊंचे तख्त व ताजिया होने के कारण इनके तारों से छू जाने का खतरा बना रहता है। जिसकी वजह से किला में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे घरों में बिजली नहीं आई। एसडीओ किला जसीम अख्तर ने लोगों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया था।
जखीरा, जामा मस्जिद, बड़ा बाजार, गढ़ी चौकी, शास्त्री नगर, बाकरगंज, हुसैन बाग, जसोली, साहूकारा की बिजली नहीं आने से लोग परेशान हुए। इसके अलावा पुराना शहर के शाहदाना उपकेंद्र से जुड़े सैलानी, बजरिया इनायतगंज, शाहदाना रोड़, कांकरटोला, रबड़ी टोला, सूफी टोला, कटकुईंया, जगतपुर के मीरा की पेठ, मुन्ना खां का नीम, सतीपुर रोड, मोहल्ला झंडा समेत कालीबाड़ी, सिविल लाइंस, चौपला, सुभाषनगर, बदायूं रोड पर भी ताजियों का जुलूस निकलने के कारण बिजली गुल रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए रोडवेज बसों के बढ़ेंगे फेरे, कल रात 12 बजे से मिलेगी मुफ्त बस सेवा