बरेली: पुलिस बता रही थी मारपीट, रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि

बरेली: पुलिस बता रही थी मारपीट, रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि

सीबीगंज, अमृत विचार। बीते रविवार को खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो गई। सीबीगंज पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही थी। दो दिन तक पीड़िता का मेडिकल ही नहीं कराया गया था,लेकिन पुलिस की फजीहत होने के बाद मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल …

सीबीगंज, अमृत विचार। बीते रविवार को खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो गई। सीबीगंज पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही थी। दो दिन तक पीड़िता का मेडिकल ही नहीं कराया गया था,लेकिन पुलिस की फजीहत होने के बाद मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल हुआ बुधवार को आई रिपोर्ट में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों को हिरासत में लिया है।

बीते शनिवार बच्चों को कपड़े खरीदने गई महिला का बाइक सवार तीन युवकों ने अगवा कर लिया था। रविवार को पीड़िता घायलावस्था में गांव के करीब जंगल में मिली थी। जानकारी होने पर पहुंचे पीड़िता के पिता ने थाना सीबीगंज में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने तहरीर में खेल कर दिया। पुलिस ने थाने के पास एक खोखे वाले से कहकर पीड़िता के पिता की तहरीर लिखवाई और हस्ताक्षर करा लिए।

इसके बाद पुलिस ने फजीहत से बचने के लिए धारा 308 में रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन मेडिकल नहीं कराया। काफी फजीहत के बाद पुलिस ने घटना के चौथे दिन पीड़िता का मेडिकल कराया। जिसमें सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जबकि दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कई दिन से नजर रखे हुए थे सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी
महिला को अगवा करके दुष्कर्म करने वाले आरोपी वहां से गुजरने वाले लोगों पर निगाह रखे हुए थे। उनका मकसद कि कोई भी महिला वहां से अकेली निकलेगी तो उसका अपहरण कर दुष्कर्म करेंगे। शनिवार को पड़ोस के गांव की महिला को अकेला देख आरोपियों ने उसको अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म करके महिला को जान से मारने की नीयत से पीटा और मरा समझकर छोड़कर भाग गए। उधर पुलिस इस मामले को शुरू से दबाने पर लगी थी, लेकिन मेडिकल में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पीड़ित ने बताया कि बाजार से कपड़े खरीदकर जब वह वापस आ रही थी। तब रास्ते में उसे तीन लोग मिले। अकेला देखकर आरोपियों ने जबरन उसे पकड़ लिया। इसके बाद बाइक पर लादकर गन्ने के खेत में ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जब वह पस्त हो गई तो आरोपियों ने दुष्कर्म किया।

इस दौरान पीडिता आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपी नहीं माने। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी डर गए। उन्होंने सोचा कि पीड़िता कहीं किसी को बता न दे। इसलिए उसके साथ मारपीट की। जब वह बेहोश हो गई तो मरा समझकर छोड़कर भाग गए। महिला ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह किसी तरह रास्ते पर पहुंची और वहां पहुंचकर बेहोश हो गई।

राहगीरों ने जब देखा तो उसके घर पर सूचना दी। परिजनो को महिला जब मिली थी तब वह अर्धनग्न अवस्था में थी। ऐसे में पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस मामले को टालती रही। जिस वजह से आरोपी भी बेफिक्र हो गए।

मुर्शरफ कर रहा था निगरानी
पुलिस ने घुंसा निवासी ताहिर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उस रास्ते पर मुशर्रफ तीन दिन से निगरानी कर रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन लोगों को कोई भी महिला अकेली मिलती तो उसे अपनी हवस का शिकार बनाने में गुरेज नहीं करते। शनिवार को महिला को अकेला देखकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद मुशर्रफ पीड़िता को अपनी साथी हसीन की मदद से गन्ने के खेत में ले गया। वहां बारी बारी से दुष्कर्म किया। आरोपी ने बताया कि महिला ने जब चीख पुकार की तो वे तीनों डर गए थे। इसलिए उसके साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने सोचा कि वह मर गई। इसके बाद तीनों आरोपी वहां से भाग गए।

161 के बयानों में बोली महिला मेरे साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस मीडिया को मेडिकल रिपोर्ट बताने में भले ही कतरा रही हो लेकिन पीड़िता द्वारा दिए गए 161 के बयानों में उसने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात कही है। पुलिस अब पीड़िता के बयान को आधार मानकर मुकदमा सामूहिक दुष्कर्म में तरमीम करने जा रही है। उसने अपने बयानों में पुलिस को बताया है, कि तिलियापुर निवासी मुशर्रफ व घुंसा निवासी हसीन व ताहिर ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला सर्द रात में बेहोशी की हालत में खेत मे ही पड़ी रही। सुबह उसे जब हल्का होश आया तो वह गन्ने के खेत से निकलकर खिसकती हुई सड़क किनारे तक पहुंची और फिर बेहोश हो गई।

अपने ही कहानी में उलझ गई पुलिस
महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस पहले दिन से ही टालमटोल कर रही है। पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस घटना को सामूहिक दुष्कर्म मानने को तैयार ही नहीं थी। जबकि महिला अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिली थी। तीन दिन से हो रही फजीहत के बाद पुलिस को आखिरकार पीड़िता का मेडिकल कराना ही पड़ा था। मेडिकल रिपोर्ट में भी सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस अब अपने ही बयानों में फंसती नजर आ रही है।

पुलिस और पीड़िता के बयानों को आधार मानकर सामूहिक दुष्कर्म में बदलने जा रही है। जबकि पुलिस एक आरोपी ताहिर को पहले ही जेल भेज चुकी है और 2 को हिरासत में ले रखा है। पुलिस उस मोटरसाइकिल भी तलाश कर रही है जिस पर आरोपी महिला को बैठा कर ले गए थे। घटना में गुरुवार को पुलिस राजफास कर सकती है।