बरेली: पर्यावरण दिवस पर अलग-अलग प्रजातियों के लगाए पौधे
बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को मयूर वन चेतना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने मयूर पौधरोपण किया। वहां मौजूद सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर वन विभाग …
बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को मयूर वन चेतना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने मयूर पौधरोपण किया। वहां मौजूद सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बरगद, पाकड़, पीपल, जरूल, नीम आदि के पौधे रोपे। इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी एस के अंब्रेश, सदर वन रेंजर वन रेंजर वैभव चौधरी समेत तीन गांवों के ग्राम प्रधान और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रेलवे चाइल्ड लाइन ने किया पौधराेपण
रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा पौधरोपण किया गया। बच्चों को बताया गया कि हमें जगह जगह पर पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है। रेलवे चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर शेर मोहम्मद, शहरीन, मेघा, रीना, नीरज और अजीम मौजूद रहे।
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने लगाए पौधे
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन शाखा द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में रनिंग रूम में पौधा लगाया गया तथा। शाखा सचिव राजेश दुबे ने सभी से कहा एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए उचित कार्य करें। कार्यक्रम में प्रदीप यादव, एके बड़ौदा, अमित कुमार, महबूब, उपदेश कुमार आदि लोग सम्मिलित हुए। शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खा ने यह जानकारी दी।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजीव अग्रवाल सहित शाखा अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की महिला कल्याण संगठन (नरवो) की अध्यक्षा रश्मि पंत, उपाध्यक्ष रुचि वार्ष्णेय व वसुधा गुप्ता, सचिव श्वेता अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने अधिकारी क्लव, रोड़ नं. 2 पर पौधरोपण किया। पर्यावरण जागरूकता के आलोक में स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा इज़्ज़तनगर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इज़्ज़तनगर मंडल के सभी कैरेज एंड वैगन डिपो यथा काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर, कासगंज, फ़र्रुखाबाद, काशीपुर, बरेली सिटी, पीलीभीत और डेमू शेड सी.बी.गंज, मण्डल चिकित्सालय एवं लोको शेड इज़्ज़तनगर में रेलवे कर्मचारियों ने पौधरोपण किया तथा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।
जखीरा मोहल्ले में भी लगाए गए पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर मोहल्ला ज़खीरा निवासी शानू काज़मी और आफ़रीन पठान ने अपने घर पर पौधे लगाए। शानू काज़मी ने कहा कि पहले हमें अपने मौहल्लो व घरों से पौधे लगाने की शुरुआत करनी चाहिए। आफ़रीन पठान ने कहा पौधों से हमें शुद्ध वातावरण मिलता है अच्छी ऑक्सीजन मिलती है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर चाइल्डलाइन 1098 टीम द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन टीम से काउंसलर सौरभ गंगवार, टीम सदस्य रिया सिंह, रवि गंगवार, रजनी गंगवार उपस्थित रहे सभी लोगों के द्वारा संदेश दिया गया कि घर के आस-पास पौधारोपण करें और समाज को हरियाली से भरे।
इसे भी पढ़ें-बरेली: एफआर इस्लामिया में 480 के सापेक्ष आधे उम्मीदवारों ने दी परीक्षा