बरेली: बारिश के बीच इंदिरा नगर में करंट फैलने से दहशत

बरेली: बारिश के बीच इंदिरा नगर में करंट फैलने से दहशत

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को तेज बारिश के बीच इंदिरा नगर के मुख्य मार्ग पर करंट फैलने से दहशत फैल गई। करंट की चपेट में आकर दो गायों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर निगम और ऊर्जा निगम के अभियंताओं को देकर बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कराया। कई जगहों …

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को तेज बारिश के बीच इंदिरा नगर के मुख्य मार्ग पर करंट फैलने से दहशत फैल गई। करंट की चपेट में आकर दो गायों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर निगम और ऊर्जा निगम के अभियंताओं को देकर बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कराया। कई जगहों पर खुले तार होने की वजह से वहां हर वक्त करंट फैलने का खतरा बना रहता है।

सोमवार को इंदिरानगर में एक पोल से करंट सड़क पर फैल गया। इससे वहां पास में खड़ी गायें चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर स्थानीय पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नगर निगम के अवर अभियंता राजीव शर्मा के साथ इसकी सूचना पावर कारपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों को देते हुए तत्काल आपूर्ति को बंद करा दिया। पार्षद ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मेयर उमेश गौतम से यह आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही जिन गायों की मृत्यु हुई है, उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाए।