बरेली: बीएसए के नोटिस पर सेंट मारिया, हार्टमन स्कूल के प्रबंधकों ने मांगी मोहलत

अमृत विचार, बरेली। जनपद में बगैर मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शिकायत पर बीएसए ने कैंट स्थित सेंट मारिया व हार्टमन स्कूल प्रबंधन को जल्द मान्यता संबंधी व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने बीएसए को पत्र भेज कर 15 दिनों …
अमृत विचार, बरेली। जनपद में बगैर मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शिकायत पर बीएसए ने कैंट स्थित सेंट मारिया व हार्टमन स्कूल प्रबंधन को जल्द मान्यता संबंधी व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने बीएसए को पत्र भेज कर 15 दिनों का समय मांगा है। अधिकारियों के मुताबिक मांगे गए दस्तावेजों को जमा नहीं करने पर दोनों स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी।
बीते दिनों बीएसए ने नोटिस भेजकर दोनों स्कूलों से भूमि, मान्यता संबंधी दस्तावेज, छात्रों से ली जाने वाली फीस, स्कूल में तैनात शिक्षकों का ब्योरा मांगा था। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बीएसए कार्यालय में अभिभावकों द्वारा मनमानी फीस वसूलने व अभद्रता करने की शिकायत की गई थी। इस संबंध में सेंट मारिया स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता का कहना है कि सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं। सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल के दस्तावेज 15 दिनों के भीतर कार्यालय में जमा करा दिए जाएंगे।
विनय कुमार, बीएसए
अभिभावकों की शिकायत पर स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। मांगे गए जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराने पर स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षक के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, निलंबन भी तय