बरेली: नर्सों को नई तकनीकों का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक- डॉ केशव

बरेली: नर्सों को नई तकनीकों का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक- डॉ केशव

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को स्वास्थ्य/नर्सिंग इन्फोरमेटिक्स एवं टेक्नोलोजी विषय पर राष्ट्रीय नर्सिंग कांफ्रेंस हुई। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती की वंदना से की गई। मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में टेक्नोलोजी का स्वास्थ्य …

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को स्वास्थ्य/नर्सिंग इन्फोरमेटिक्स एवं टेक्नोलोजी विषय पर राष्ट्रीय नर्सिंग कांफ्रेंस हुई। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती की वंदना से की गई। मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में टेक्नोलोजी का स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत विस्तार हो गया है।

कोरोना काल में हमने देखा कि घर से लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से डाक्टर से परामर्श लिया। बहुत सारी नई तकनीकों का हमारे स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है। इसलिए नर्सों को सभी तकनीकों का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। विभिन्न कॉलेजों से आए 500 प्रतिनिधियों ने कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में प्रति कुलाधिपति, डा. अशोक कुमार अग्रवाल, उप कुलाधिपति डा. लता अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डा. किरन अग्रवाल रहे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि राम कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार उत्तराखंड नर्सिंग एवं मिडवाइव्स काउंसिल, देहरादून एवं निर्जला कुमारी रजिस्ट्रार बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल पटना उपस्थित रहीं। कांफ्रेंस की शुरुआत साइंटिफिक सेशन से हुई, जिसमें अलग-अलग वक्ताओं में प्रो. प्रियंका ए मसीह प्रधानाचार्या, डा. सूचना रॉय भौमिक केजीएमयू, डा. आराधना चौरसिया भोपाल, डा. विकास चौधरी, मुरादाबाद, अभिषेक सिंह जयपुर, प्रो. प्रतिभा मनोहरम बी, प्रधानाचार्या केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग और प्रो. वैलादुरई नारायन ने स्वास्थ्य/नर्सिंग इन्फोरमेटिक्स एवं टेक्नोलोजी पर विचार रखे।

कांफ्रेंस में रिसर्च पेपर एवं पोस्टर प्रजेंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसका आकलन डा. अभिनव श्रीवास्तव, डा. शिखा सक्सेना, डा. अजय कुमार सिंह, संतोष एस यू ने किया। जिसमें रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान पर जैनीफर, राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग, द्वितीय स्थान पर रितिका राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग व तृतीय स्थान पर निताशा रॉय रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग रहीं।

रिसर्च पोस्टर प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान पर अभय सिंह, एमएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष छात्र रोहिलखड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, द्वितीय स्थान पर अर्शी अंसारी, विवेक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बिजनौर एवं तृतीय स्थान पर आयुशी, एमएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष छात्रा रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग रहीं। अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान, आरएम सीएच एवं अनीथा पी ने सभी वक्ताओं एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक मनोज कुमार शर्मा, रेनुका पीटर एवं पूजा वाघरी रहीं। संचालन सविता थापा नर्सिंग ट्यूटर ने किया।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों में विवाद बढ़ा