शाहजहांपुर: 'मजदूर दिवस पर नए श्रम कानूनों का विरोध रहेगा जारी', मजदूर संगठन

शाहजहांपुर: 'मजदूर दिवस पर नए श्रम कानूनों का विरोध रहेगा जारी', मजदूर संगठन

शाहजहांपुर,अमृत विचार: उत्तर प्रदेश एंड उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने संगठन कार्यालय पर 101 वां मजदूर दिवस मनाया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मुरारी दीक्षित ने कहा कि जिन मजदूर भाइयों के संघर्ष, कुर्बानी, त्याग और अथक परिश्रम के कारण जो अधिकार प्राप्त हुए हैं, उनको बचाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। सरकार श्रम कानूनों को खत्म करने पर आमादा है और हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे। कार्यालय पर सभा के बाद लेबर कमिश्नर कानपुर के नाम संबोधित 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में एके शर्मा ,इमरान ने कार्यालय सहायक को सौंपा। इससे पूर्व कार्यालय पर सभा में सचिव विजय मिश्रा ने कहा कि मौजूदा दौर में श्रमिकों पर कई तरीके का अत्याचार बढ़ा है। 

मालिकों के द्वारा मजदूरों का शोषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जो नए श्रम कानून आए हैं उनसे मालिकों की मनमानी बढ़ गई है। महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है ,इस दौर में हम सभी मजदूरों को एक होकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाना है। सह सचिव असित मिश्रा ने कहा कि हम सभी को मई दिवस की उपयोगिता को समझना चाहिए। जिन मजदूरों ने अपनी शहादत देकर हमें कई तरीके के अधिकारों को दिलाया है। हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए और हमेशा मजदूर दिवस पर उन अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। 

सभी मजदूरों को एकजुट होकर नए श्रम कानूनों का विरोध करना चाहिए और जो हमारे पुराने 44 श्रम कानून थे, उन्हें दोबारा से लागू किया जाए। फार्मा कंपनियां तरह-तरह के नए हथकंडे अपना रही है। जिसका कि पुरजोर विरोध करते हैं। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र सिंह, प्रवीण यादव, विनीत शुक्ला, मोहित गुप्ता, गौरव गुप्ता, अतुल शर्मा, अजीत श्रीवास्तव, शिवम शर्मा ,अजय त्रिवेदी, संदीप यादव, पंकज दीक्षित, कृष्ण गोपाल ,संजीव गुप्ता, आजाद अली, पूर्व अध्यक्ष मनोज अवस्थी सह सचिव चुन्नू लाल तिवारी,  पुष्पा देवी, जितेंद्र सिंह,  राहुल सारस्वत , ,दलजीत त्रिपाठी , हिमांशु पाल ,आदित्य प्रताप सिंह आदि दवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दो एमआर श्रमिक श्री सम्मान से सम्मानित
मजदूर दिवस के अवसर पर संगठन ने अपने वरिष्ठ कॉमरेड पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव  मनोज अवस्थी को 30 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर श्रमिक विभूषण सम्मान वा कॉमरेड पूर्व सचिव / प्रदेश सह सचिव  अशित मिश्र को 23 वर्ष संगठन की सेवा करने के लिए श्रमिक श्री सम्मान से समानित किया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सिर पर पोल गिरने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों का हंगामा, शव को पोस्टमार्टम ले जाने से किया इनकार