बरेली: अब डेयरी संचालक से जालसाजों ने 25 हजार रुपये ठगे

बरेली: अब डेयरी संचालक से जालसाजों ने 25 हजार रुपये ठगे

फरीदपुर, अमृत विचार। पुलिस की सुस्ती से फतेहगंज पश्चिमी में दो दिन पहले बैंक के बाहर एक व्यापारी से 38 हजार रुपये ठगी का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि अब फरीदपुर में बैंक से निकाली रकम चेक करने के दौरान ठगों ने जालसाजी कर डेयरी संचालक से 25 हजार रुपये ठग लिए …

फरीदपुर, अमृत विचार। पुलिस की सुस्ती से फतेहगंज पश्चिमी में दो दिन पहले बैंक के बाहर एक व्यापारी से 38 हजार रुपये ठगी का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि अब फरीदपुर में बैंक से निकाली रकम चेक करने के दौरान ठगों ने जालसाजी कर डेयरी संचालक से 25 हजार रुपये ठग लिए और रफु चक्कर हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

क्षेत्र के ग्राम ओषण निवासी बदन सिंह ने नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से 25 हजार रुपये निकाले और बैंक में बैठकर चेक करने लगे। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने बदन सिंह के पास पहुंचकर अपना रुपया जमा करने के लिए फार्म भरने की बात कही और अपना खाता एक्सिस बैंक का होना बताया और यह भी बताया कि उनको एक लाख रुपये जमा करना है।

जो कि उनकी बैंक में जमा नहीं हो पा रहा है इसलिए वह यह रुपया अपने अकाउंट में जमा कर लें। इसके बाद जालसाजी कर बदन सिंह से बैंक से निकाले रुपए लिए और फार्म भरने को दे दिय। अपने खाते में एक लाख रुपये की रकम जमा होने के लालच में बदन सिंह ने अपने 25 हजार रुपये उनको पकड़ा दिए और उनका फार्म भरने लगे।

इसी बीच मौके का फायदा उठाकर एक-एक कर दोनों ठग फरार हो गए। बदन सिंह ने अपनी दूध की डेरी पर पहुंचकर अपने साथियों को जब यह बात बताई। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने ठगों की काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज निकलवा कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत से भाजपा देश की सर्वोच्च पार्टी बनी