बरेली: अब शाहजहांपुर पुलिस करेगी बिना मान्यता के अस्पताल की जांच

बरेली, अमृत विचार। नाम बदलकर बिना मान्यता के अस्पताल चलाने के मामले की विवेचना आईजी ने शाहजहांपुर स्थानांतरित कर दी है। आईजी का मानना है कि सुभाषनगर पुलिस विवेचना को सही तरीके से नहीं कर रही थी। कर्मचारी नगर निवासी सूर्य कुमार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि सुभाषनगर के चौरासी घंटा मंदिर के पास …

बरेली, अमृत विचार। नाम बदलकर बिना मान्यता के अस्पताल चलाने के मामले की विवेचना आईजी ने शाहजहांपुर स्थानांतरित कर दी है। आईजी का मानना है कि सुभाषनगर पुलिस विवेचना को सही तरीके से नहीं कर रही थी। कर्मचारी नगर निवासी सूर्य कुमार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि सुभाषनगर के चौरासी घंटा मंदिर के पास हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के नाम से अस्पताल चल रहा था।

उनका आरोप था कि अस्पताल चलाने वाले कुछ डाक्टरों ने न तो इसकी मान्यता ही कराई थी न ही उनकी डिग्रियां असली थीं। फर्जी तरीके से नाम बदलकर इस अस्पताल को चलाया जा रहा था। पुलिस ने तब डाक्टर शैलेंद्र और डाक्टर आशीष शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन पुलिस ने विवेचना में कुछ धाराओं को बढ़ाया था। अब आईजी रमित शर्मा ने इस मामले को सुभाषनगर से हटाकर शाहजहांपुर विवेचना भेज दी है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई शाहजहांपुर पुलिस ही करेगी।

फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल के मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब मामले की विवेचना शाहजहांपुर से कराई जाएगी।  –रमित शर्मा, आईजी रेंज