बरेली: अब एक कॉल पर मिलेगा मानसिक रोगियों को इलाज
बरेली, अमृत विचार। जिले में मानसिक रोगियों को अब घर बैठे फोन की एक कॉल पर इलाज मिलेगा। मानसिक रूप से बीमार मरीजों के लिए शासन की ओर से टेली कंसल्टेशन (फोन पर इलाज) सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत 16 जून को लखनऊ से स्टेट मेंटल हेल्थ अथाॅरिटी के …
बरेली, अमृत विचार। जिले में मानसिक रोगियों को अब घर बैठे फोन की एक कॉल पर इलाज मिलेगा। मानसिक रूप से बीमार मरीजों के लिए शासन की ओर से टेली कंसल्टेशन (फोन पर इलाज) सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत 16 जून को लखनऊ से स्टेट मेंटल हेल्थ अथाॅरिटी के नोडल डा. सुनील पांडेय ने अपनी टीम के साथ मानसिक चिकित्सालय का सर्वे कर लिया है।
उन्होंने मानसिक अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही यह भी देखा कि अस्पताल में कहां पर कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है। प्रदेश के सभी मानसिक अस्पतालों में सबसे पहले बरेली में इस सेवा को शुरू किया जा रहा है।
मानसिक रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन मरीजों की मदद के लिए शासन ने टेली कंसल्टेशन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इसमें कोई भी व्यक्ति एक फोन काल पर अपनी समस्या का समाधान ले सकता है।
इस सेवा के शुरू होने के बाद एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर फोन करते ही सबसे पहले मरीज के स्वजन की बात कंट्रोल रूम में होगी। वहां पर अपनी समस्या बताने के बाद संबंधित मनोचिकित्सक या फिर काउंसलर के पास उसकी काल ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मेंटल हेल्थ की टेली कंसल्टेशन के लिए 16 जून को लखनऊ से स्टेट मेंटल हेल्थ अथारिटी के नोडल डा. सुनील पांडेय ने टीम के साथ सर्वे किया है। जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा। दो कमरे कंट्रोल रूम के लिए चयनित हो गए हैं—मनीषा अग्रवाल, डायरेटक्टर, मानसिक अस्पताल।
यह भी पढ़ें- बरेली: गो-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का दिया प्रशिक्षण