बरेली: तालाबों को जिंदा करने की कोशिश में जुटा नगर निगम

बरेली: तालाबों को जिंदा करने की कोशिश में जुटा नगर निगम

बरेली,अमृत विचार। शहर के तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। डेलापीर तालाब का सौंदर्यीकरण चल रहा है। इसके अलावा तीन अन्य तालाबों का भी कायाकल्प होने जा रहा है। डेलापीर तालाब के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। अभी तक आसपास के घरों का गंदा …

बरेली,अमृत विचार। शहर के तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। डेलापीर तालाब का सौंदर्यीकरण चल रहा है। इसके अलावा तीन अन्य तालाबों का भी कायाकल्प होने जा रहा है।

डेलापीर तालाब के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। अभी तक आसपास के घरों का गंदा पानी के साथ सीवर लाइन को भी इसी तालाब में गिरा दिया गया था, लेकिन सौंदर्यीकरण के तहत अब तालाब में गिर रही सभी पाइप लाइनों को बंद कर दिया गया है। तालाब की गंदगी को साफ करवा दिया गया है। अब यहां सौदर्यीकरण के तहत पाथवे बनाया जाएगा। म्युजिकल फौव्वारे लगाए जाएंगे।

बैठने के लिए बेंच और लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था के साथ इस तालाब को शहर का बेहतरीन स्पॉट बनाने की कवायद नगर निगम कर रहा है। लोग निगम के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि अभी तक यह तालाब यहां के रहने वालों के लिए मुसीबत का कारण बना था। तालाब से उठती दुर्गंध से लोग परेशान थे।

इसी तरह स्वाले नगर वार्ड में चार्जिंग स्टेशन के पीछे सरिया मिल के पास तालाब को नगर निगम पुनर्जीवित कर रहा है। रामपुर रोड पर वार्ड नंबर 45 में महेशपुर अटरिया और इज्ज्तनगर रेलवे स्टेशन के पास फरीदापुर चौधरी में रेलवे लाइन के किनारे तालाब को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इन तालाबों के चारों ओर पाथवे बनाया जाएगा। तालाब के चारों ओर लाइटिंग की जाएगी। इससे यहां के लोग भी तालाब के पास बैठकर सुकून का अनुभव कर सकेंगे।

घनी आबादी के बीच स्थित तालाबों को लोग भूल चुके थे कि उन जगहों पर भी तालाब थे। नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए पहले अवैध कब्जे हटाए गए थे। अब तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह तालाब शहरवासियों को सुकून के पल का अहसास कराएंगे।—अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें-

बरेली: पुराने काम न कराने वाले ठेकेदारों को किया जाएगा डिबार