बरेली: मंदिर में किया विवाह, फिर कराया जबरन गर्भपात

बरेली: मंदिर में किया विवाह, फिर कराया जबरन गर्भपात

बरेली, अमृत विचार। मंदिर में युवती से विवाह करने के बाद पति उसे किराये के मकान में लेकर रहने लगा। महिला ने बताया कि जब पति अपने घर जाता था तो उसे किराये के मकान में ही छोड़ जाता था जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। अब ससुराल वाले …

बरेली, अमृत विचार। मंदिर में युवती से विवाह करने के बाद पति उसे किराये के मकान में लेकर रहने लगा। महिला ने बताया कि जब पति अपने घर जाता था तो उसे किराये के मकान में ही छोड़ जाता था जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। अब ससुराल वाले उसे धमका रहे हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।

फतेहगंज पश्चिमी के गांव रफियाबाद निवासी विमला की शादी फरवरी 2020 में मंदिर में हुई थी। शादी के बाद पति उसे ससुराल न ले जाकर किराये के मकान में मिनी बाईपास के महेशपुरा में रहने लगा। इस बीच जब भी महिला ने पति से ससुराल ले जाने के लिए कहा तो वह मना कर देता था। महिला जब गर्भवती हुई तो पति ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद पति पक्ष के लोग विमला पर पति को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।

विमला ने तलाक देने से इनकार किया तो अब पति और उसके घर वाले मिलकर उसे छोड़ना चाह रहे हैं। ससुरालवालों ने उसके पति को बाहर भेज दिया जब महिला पति की जानकारी लेने ससुराल पहुंची तो ससुरावालों ने उसके साथ अभद्रता की और उसे घर में नहीं घुसने दिया। विमला ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया