बरेली: मंदिर में किया विवाह, फिर कराया जबरन गर्भपात

बरेली, अमृत विचार। मंदिर में युवती से विवाह करने के बाद पति उसे किराये के मकान में लेकर रहने लगा। महिला ने बताया कि जब पति अपने घर जाता था तो उसे किराये के मकान में ही छोड़ जाता था जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। अब ससुराल वाले …
बरेली, अमृत विचार। मंदिर में युवती से विवाह करने के बाद पति उसे किराये के मकान में लेकर रहने लगा। महिला ने बताया कि जब पति अपने घर जाता था तो उसे किराये के मकान में ही छोड़ जाता था जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। अब ससुराल वाले उसे धमका रहे हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।
फतेहगंज पश्चिमी के गांव रफियाबाद निवासी विमला की शादी फरवरी 2020 में मंदिर में हुई थी। शादी के बाद पति उसे ससुराल न ले जाकर किराये के मकान में मिनी बाईपास के महेशपुरा में रहने लगा। इस बीच जब भी महिला ने पति से ससुराल ले जाने के लिए कहा तो वह मना कर देता था। महिला जब गर्भवती हुई तो पति ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद पति पक्ष के लोग विमला पर पति को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।
विमला ने तलाक देने से इनकार किया तो अब पति और उसके घर वाले मिलकर उसे छोड़ना चाह रहे हैं। ससुरालवालों ने उसके पति को बाहर भेज दिया जब महिला पति की जानकारी लेने ससुराल पहुंची तो ससुरावालों ने उसके साथ अभद्रता की और उसे घर में नहीं घुसने दिया। विमला ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।