बरेली: रमजान का आखिरी जुमा आज, कड़ी सुरक्षा के साथ अदा हुई अलविदा की नमाज

बरेली, अमृत विचार। रमजान के पाक महीने का आज आखिरी जुमा यानी अलविदा है। शहर की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा और पुरसुकून माहौल में अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज से पहले मस्जिदों में ज़कात और फितरा अदा करने की अपील की गई। साथ ही मुल्क और शहर में अमन की दुआएं भी …
बरेली, अमृत विचार। रमजान के पाक महीने का आज आखिरी जुमा यानी अलविदा है। शहर की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा और पुरसुकून माहौल में अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज से पहले मस्जिदों में ज़कात और फितरा अदा करने की अपील की गई। साथ ही मुल्क और शहर में अमन की दुआएं भी मांगी गईं। नमाज के दौरान हर मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पिछले दो साल से कोरोना काल के कारण सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज सामूहिक तौर पर नहीं हो पा रही थी। इस बार पाबंदी न होने पर मस्जिदों में बड़ी तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा की। इस बार राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक किसी भी नये या सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं थी। इस कारण इस बार सड़कों पर अलविदा की नमाज अदा नहीं की गई।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
अलविदा की नमाज को लेकर आज इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है, इसमें नमाजियों से मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न रहे।
क्या होता है अलविदा जुमा
रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को जुमा-तुल-विदा या अलविदा जुमा कहते हैं। ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है। इस दिन का इस्लाम में बहुत ही खास महत्व है। मान्यता है कि रमजान के तीसरे और आखिरी अशरे में की गई इबादत रोजेदारों को जहन्नुम की आग से बचाती है।
इसे भी पढ़ें- बरेली: फतेहगंज पूर्वी में एक परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिले शव