बरेली: क्षत्रिय महासभा ने मनाया 13वां स्थापना दिवस, समाज की विभूतियों को किया सम्मानित

बरेली: क्षत्रिय महासभा ने मनाया 13वां स्थापना दिवस, समाज की विभूतियों को किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। क्षत्रिय महासभा उप्र ने 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नावल्टी चौराहे के पास एक क्लब में अभिनंदन कार्यक्रम कर समाज की विभूतियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान महासचिव आलोक चौहान संघर्षी ने कहा कि संगठन ने 13 वर्षों के अल्पकाल में कई सराहनीय कार्य किए हैं। मुख्य …

बरेली, अमृत विचार। क्षत्रिय महासभा उप्र ने 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नावल्टी चौराहे के पास एक क्लब में अभिनंदन कार्यक्रम कर समाज की विभूतियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान महासचिव आलोक चौहान संघर्षी ने कहा कि संगठन ने 13 वर्षों के अल्पकाल में कई सराहनीय कार्य किए हैं।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख क्यारा अरविंद चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज की एकजुटता वास्तव में बड़ी चुनौती है। पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान ने कहा कि समाज बुजुर्गों के तमाम खट्टे -मीठे अनुभव और युवा पीढ़ी के जोश से संगठन आगे बढ़ें। प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं की है। मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि समाज प्रचलित तमाम कुरीतियों का परित्याग करें।

सम्मानित होने वालों में हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख क्यारा अरविंद चौहान,अजय चौहान पार्षद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह, सुरेश कुमार सिंह एड शाहजहांपुर, हरि प्रताप सिंह बदायूं, आनंद सिंह बैंस, रोशन सिंह, ज्योति पाल सिंह सिकरवार, सुरेंद्र सिंह व ओमकार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह सम्मिलित रहे। इस दौरान मंडलीय महासचिव हरवीर सिंह, जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह, जिला मंत्री राकेश रावत, गोपाली सिंह, अखिलेश चौहान, देवेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, जयदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुनीश पाल सिंह, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: जंक्शन रेलवे अस्पताल में DRM ने परखीं व्यवस्थाएं, HMIS के बारे में ली जानकारी