बरेली: नन्हे लंगड़ा के केस में फैसला आज, आधा दर्जन से ज्यादा स्मैक तस्करी के मुकदमे हैं दर्ज

बरेली: नन्हे लंगड़ा के केस में फैसला आज, आधा दर्जन से ज्यादा स्मैक तस्करी के मुकदमे हैं दर्ज

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी के चर्चित स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा के तस्करी के एक मामले में सत्र परीक्षण कार्यवाही पूरी होने के बाद स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस एक्ट में आज शनिवार को निर्णय सुनाया जायेगा। 14 सितंबर को नन्हे लंगड़ा को 260 ग्राम स्मैक व उसके साथी हसनैन को 90 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी के चर्चित स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा के तस्करी के एक मामले में सत्र परीक्षण कार्यवाही पूरी होने के बाद स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस एक्ट में आज शनिवार को निर्णय सुनाया जायेगा। 14 सितंबर को नन्हे लंगड़ा को 260 ग्राम स्मैक व उसके साथी हसनैन को 90 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने रूकमपुर अंडरपास के पास से दबोचा था।

यह भी पढ़ें- बरेली: 136वां उर्से सुल्तानी की तैयारियां शुरू, जानिए पूरा कार्यक्रम

23 सितंबर को आरोप पत्र कोर्ट भेजा था, मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आये बगैर ही पुलिस ने चार्जशीट भेज दी थी। आरोप पत्र कोर्ट पहुंचने पर 17 अक्टूबर को नन्हे पर आरोप तय हुआ व गवाहों के बयान दर्ज हुए। बता दें कि पुलिस नन्हें लंगड़ा के बारात घर पर बुलडोजर चला चुकी है और संपत्ति भी प्रशासन फ्रीज कर चुका है। उस पर जिले भर में आधा दर्जन से अधिक स्मैक तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मेयर पद और पार्षदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरने को तैयार, कांग्रेस से 52 ने किए आवेदन