बरेली: इजराइल फिलिस्तीनी मुसलमानों पर बमबारी बन्द करे, वरना खतरनाक नतीजा भुगतना पड़ेगा- उलेमा

बरेली: इजराइल फिलिस्तीनी मुसलमानों पर बमबारी बन्द करे, वरना खतरनाक नतीजा भुगतना पड़ेगा- उलेमा

बरेली, अमृत विचार। रजा ऐकेडमी और तंज़ीम उलमा ए इस्लाम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिलिस्तीन के मुद्दे पर उलेमा ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए इजराइल को चेतावनी दी। उलेमा ने कहा फिलिस्तीनी मुसलमानों पर रोजाना हो रही बमबारी, जान व माल का नुक़सान, मस्जिदे अक्सा में नमाज …

बरेली, अमृत विचार। रजा ऐकेडमी और तंज़ीम उलमा ए इस्लाम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिलिस्तीन के मुद्दे पर उलेमा ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए इजराइल को चेतावनी दी। उलेमा ने कहा फिलिस्तीनी मुसलमानों पर रोजाना हो रही बमबारी, जान व माल का नुक़सान, मस्जिदे अक्सा में नमाज पढ़ने वालों पर फायरिंग जैसी कार्रवाई इजराइल देश फौरन बन्द करे। अगर कार्रवाई बन्द नहीं की गई तो इजराइल को ख़तरनाक नतीजा भुगतना पड़ेगा। बता दें इन खयालात का इजहार रजा ऐकेडमी मुम्बई के अध्यक्ष मौलाना सईद नूरी ने किया।

उन्होंने कहा कि इजराइल देश रोजाना फिलीस्तीन देश के शहर गजा के मुसलमानों पर बमबारी कर रहा है, जिसकी वजह से बूढ़े बच्चे और महिलाएं सैकड़ों की तादाद मे मर चुके हैं, शहरी क्षेत्र में बमबारी होने की वजह से हजारों मकानात तबाह व बर्बाद हो गए हैं, जन जीवन अस्त व्यस्त हो गईं है, बिजली और पानी की सप्लाई बन्द कर दी गई है, अस्पतालो में इलाज के लिए जगह नहीं है महिलाएं घरों पर मरहम पट्टी कर रही हैं। ऐसी भयानक स्थिति के बावजूद पूरी दुनिया खामोश तमाशाही बनी हुई है। इजराइल का डर और खौफ इतना बड़ा हुआ है कि अरब देश भी ख़ामोश बैठे हैं।

तंज़ीम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा की फिलीस्तीन में स्थित मस्जिदें अक्सा पूरी दुनिया के मुसलमानों का धार्मिक केंद्र है जहां पर पांच वक्त की नमाज पढ़ने के लिए फिलीस्तीनी मुसलमानों को बड़ी जद्दोजेहद करनी पड़ती है। साथ ही अक्सर इजराइली पुलिस नमाजियों पर गोलियां चला देती हैं, हमारा संयुक्त राष्ट्र (U.N.O) से मुतालवा है कि मस्जिदे अक्सा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएं। ताकि वहां नमाज पढ़ने वाले आजादाना तरीके से आ जा सके। संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीन और इजराइल के मसले का मुस्ताकिल हल तलाश करे।

उलमा ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इजराइल अपनी ज़ुल्म व‌ ज्यादती को बन्द नही करता है तो इसके खतरनाक नतीजे होंगे, नई दिल्ली में स्थित इजराइल एम्बेसी के सामने हमारा संगठन जबरदस्त ऐहतजाजी मुजाहिरा करने पर मजबूर होगा। उन्होंने कहा ये मुद्दा कल होने वाले मुफ्ती आजम हिन्द के” उर्से नूरी ” में भी उलमा प्रमुखता से उठाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया मुफ्ती आजम हिन्द आला हजरत के छोटे पुत्र और उनके उत्तराधिकारी थे। कल इनका 42 वां उर्स पूरे देश में मनाया जाएगा। बता दें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना अल्हाज सईद नूरी, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, हाजी नाजिम बेग, जिला अध्यक्ष राज ऐकैडमी हाजी इकरार नूरी, गौहर खान नूरी, जफर अलवी, अमीर मियां और नूरी मियां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली : थाना सुभाष नगर में दबंगों ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, मचा हड़कंप