बरेली: दंगल के आखिरी दिन हुआ पहलवानों के बीच दिलचस्प मुकाबला, एक दूसरे को पटखनी देने में छूटे पसीने
बरेली, अमृत विचार। वनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा में आज दंगल का आखिरी दिन था। इस बीच कई प्रदेश के पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लिया। एक दूसरे को पटखनी देने में पहलवानों ने जमकर पसीना बहाया। लोगों की तालियों से पहलवानों को जोश मिल रहा था। सैकड़ों की संख्या में लोग इसका आनंद लेने …
बरेली, अमृत विचार। वनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा में आज दंगल का आखिरी दिन था। इस बीच कई प्रदेश के पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लिया। एक दूसरे को पटखनी देने में पहलवानों ने जमकर पसीना बहाया। लोगों की तालियों से पहलवानों को जोश मिल रहा था। सैकड़ों की संख्या में लोग इसका आनंद लेने के लिए आए हुए थे। वनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा में 1972 से अखाड़े का आयोजन कराया जा रहा है। इस दौरान आयोजकों ने बताया कि आज दंगल का अंतिम दिन था। कई प्रसिद्व पहलवानों के बीच कुश्ती हुई।
ये भी पढ़ें- बरेली: हर्ष फायरिंग के मामले में हरकत में आया प्रशासन, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
एक दूसरे को चित्त करने में पहलवानों ने जमकर अपने दांव-पेंच दिखाए। कोई भी हार मारने को तैयार नहीं था। दंगल में प्रसिद्व रिंकू पहलवान रामेश्वर पहलवान, दिलशाद पहलवान, जाट सेंटर और गुलाब अखाड़े की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें जाट सेंटर के पहलवान मनदीप पहलवान का असीन के साथ मुकाबला हुआ। इस दौरान दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें दोनों ही पहलवान हार मानने को तैयार नहीं थे। काफी देर तक चला मुकाबला बराबरी पर छूटा।
ये भी पढ़ें- बरेली: दशहरा मेले की सुरक्षा व्यवस्था परखने निकले SSP, अधिकारियों को दिए निर्देश