बरेली: एमएलसी चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, खुराफातियों की खैर नहीं
बरेली, अमृत विचार। दो दिन बाद यूपी में विधान परिषद के चुनाव होने है। जिसको लेकर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई है। जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके लिए गुरुवार को एसपी सिटी, एसपी क्राइम समेत तमाम आला अधिकारियों ने उन्हें चुनाव के समय सतर्कता बरतने के बारे में जानकारी दी। साथ …
बरेली, अमृत विचार। दो दिन बाद यूपी में विधान परिषद के चुनाव होने है। जिसको लेकर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई है। जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके लिए गुरुवार को एसपी सिटी, एसपी क्राइम समेत तमाम आला अधिकारियों ने उन्हें चुनाव के समय सतर्कता बरतने के बारे में जानकारी दी। साथ ही अन्य दिशा निर्देश भी दिए।
किसी भी तरह की न हो कोई कमी
अधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी तरह का कोई हंगामा न हो। साथ ही यदि कोई आपराधिक किस्म या फिर खुराफाती व्यक्ति की सूचना मिले तो तत्काल उससे पूछताछ की जाए। ध्यान रखा जाए कि वह व्यक्ति किसी भी तरह की कोई खुराफात न कर पाए। इस मौके पर एसपी सिटी रवींद्र कुमार, एसपी क्राइम सुशील कुमार, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह समेत तमाम आला अफसर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-