बरेली: बारिश में ढहा कच्चा मकान, 5 लोग बाल-बाल बचे, 2 गंभीर रूप से घायल

बरेली: बारिश में ढहा कच्चा मकान, 5 लोग बाल-बाल बचे, 2 गंभीर रूप से घायल

बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश ने फसलों को तो नुकसान पहुंचाया ही साथ ही गरीबों के आशियाना को भी उजाड़ दिया। सोमवार देर रात कच्चा मकान गिरने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 5 लोगों को हल्की चोट आई है। आनन-फानन में ग्राम वासियों ने 108 …

बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश ने फसलों को तो नुकसान पहुंचाया ही साथ ही गरीबों के आशियाना को भी उजाड़ दिया। सोमवार देर रात कच्चा मकान गिरने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 5 लोगों को हल्की चोट आई है। आनन-फानन में ग्राम वासियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल घायलों को में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

थाना भुता के गांव भवनपुर नयवउल्ला की रहने वाली 15 वर्षीय रवीना ने बताया कि 4 दिन से लगातार बारिश हो रही है। कच्चा मकान होने के कारण पूरे मकान में बरसात हुई। सीलन पैदा हो गई और मकान में बारिश का पानी टपकने लगा था। मकान के बगल में तालाब भी था। तालाब में अधिक पानी होने से मकान की दीवारें सील गई थीं, जिसके बाद सोमवार की देर रात भरभरा कर मकान गिर गया।

मकान के अंदर रह रहे तकदीर, मुन्नी, फैज, शरीफ शकील, रवीना चोटिल हो गए। जिसमें 15 वर्षीय रवीना व 7 वर्षीय फैज रजा के गंभीर चोट आई हैं। बाकी 5 लोगों के हल्की चोट आई हैं। ग्राम वासियों ने 108 एंबुलेंस को दी एंबुलेंस की मदद से सीएससी सेंटर भेजा। जहां से हालत ज्यादा खराब होने पर बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें : बरेली: दो दिन और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

ताजा समाचार

Fatehpur News: ड्यूटी में आए होमगार्ड की अचानक बिगड़ी तबियत...डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मृतक हरदोई का रहने वाला
जौनपुर: चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर कंप्यूटर और प्रिंटर उड़ाया, एक घंटे तक बैंक को खंगाला
देहरादून: उत्तराखंड में यात्राओं के संचालन के लिए प्राधिकरण बनाने पर करें विचार: सीएम 
अमेठी में 17 लाख 93 हजार मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान कल
Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित