बरेली: दो दिन और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

बरेली: दो दिन और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

 बरेली, अमृत विचार। बंगाल की खाड़ी में मौसम में बदलाव से बने सिस्टम के कमजोर होने से उत्तर भारत में हो रही बारिश का सिलसिला मंगलवार को धीमा हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को लगभग 15 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, सोमवार को करीब 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की …

 बरेली, अमृत विचार। बंगाल की खाड़ी में मौसम में बदलाव से बने सिस्टम के कमजोर होने से उत्तर भारत में हो रही बारिश का सिलसिला मंगलवार को धीमा हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को लगभग 15 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, सोमवार को करीब 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री की गिरावट के साथ 22.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अभी बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह के अनुसार बुधवार को पूरी तरह बारिश रुकने की बात मंगलवार को मौसम के आधार पर ही दी जा सकती है।

वर्तमान की स्थिति के अनुसार मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। आंकड़ों के अनुसार बीते दिन तीन से हो रही बारिश में लगभग 180 मिमी पानी गिरना दर्ज हुआ है। वहीं, पश्चिम से चल रही हवाओं की गति वर्तमान में 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रिकार्ड की जा रही है। वो भी बुधवार से लगभग 9-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक होने के आसार हैं। वहीं, तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी। ठंड की दस्तक 20 अक्टूबर के बाद ही होगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों की जमानत अर्जी नामंजूर

ताजा समाचार

लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल
IPL 2024 : यश दयाल ने रिंकू सिंह के 'रैपिडफायर' की कड़वी यादों को एक ओवर में धोया, RCB को दिलाई प्लेऑफ में जगह
लखनऊ: अपने Sex से खुश न होने वाले महिला और पुरुष होते हैं जेंडर डिस्फोरिया के शिकार, ऐसे लोगों पर ना डालें दबाव
UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई...10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Kanpur Crime: युवक की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की