बरेली: स्वास्थ विभाग ने जारी किया सरकारी आवासों मे जमें अवैध कब्जेदारों को नोटिस, दो दिन का दिया समय

बरेली: स्वास्थ विभाग ने जारी किया सरकारी आवासों मे जमें अवैध कब्जेदारों को नोटिस, दो दिन का दिया समय

बरेली, अमृत विचार। सरकारी आवासों में अवैध कब्जा जमाए बैठे रिटायर्ड कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। सरकारी आवास को खाली कराने के लिए विभाग ने दो दिन में मकान खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया है। जिस कारण गैर जनपदों से स्वास्थ्य विभाग में लगे कर्मचारियों को आवास के लिए भटकना पड़ रहा …

बरेली, अमृत विचार। सरकारी आवासों में अवैध कब्जा जमाए बैठे रिटायर्ड कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। सरकारी आवास को खाली कराने के लिए विभाग ने दो दिन में मकान खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया है। जिस कारण गैर जनपदों से स्वास्थ्य विभाग में लगे कर्मचारियों को आवास के लिए भटकना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग में 57 ऐसे अवैध कब्जेदार हैं जो सेवानिवृत्त अथवा तबादलों के बाद भी आवास नहीं छोड़ रहे हैं। अब अफसर आवास खाली कराने को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। सभी को नोटिस जारी कर दो दिन में आवास खाली करने की चेतावनी दी गई है। गैर जिले से आए कर्मचारियों को किराए पर रहना पड़ रहा है।

अवैध कब्जेदारों के कारण अन्य जिले से स्थानांतरित होकर आए कर्मचारियों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें किराए पर परिवार के साथ रहना पड़ रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इस बारे में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने बताया ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। दो दिन में अगर उन्होंने आवास खाली नहीं किया तो पुलिस बल के साथ टीम को भेजकर आवास खाली कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना देने पहुंचे किसानों को पुलिस ने रोका, सभी को ले गए पुलिस लाइन

ताजा समाचार