बरेली: मादक पदार्थों की तस्करी में चार अभियुक्त गिरफ्तार, स्टूडेंट्स को बनाते थे शिकार
बरेली, अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर बने ढाबों पर मादक तस्करी करने वाले चार अभियुक्ताें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 किलो डोडा छिलका बरामद किया है। ये तस्कर ढाबों पर आने वाले स्टूडेंट्स को अपना शिकार बनाते थे। उन्हें माल की सप्लाई करते थे। पुलिस को लंबे समय …
बरेली, अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर बने ढाबों पर मादक तस्करी करने वाले चार अभियुक्ताें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 किलो डोडा छिलका बरामद किया है। ये तस्कर ढाबों पर आने वाले स्टूडेंट्स को अपना शिकार बनाते थे। उन्हें माल की सप्लाई करते थे। पुलिस को लंबे समय से इसकी सूचना थी, लेकिन शुक्रवार को पुलिस काे सफलता मिली।
पुलिस के खुफिया विभाग ने ढाबों पर चल रहे इस मादक पदार्थों की तस्करी खेल का पर्दाफाश करने के लिए पहले तो ट्रक ड्राइवर बन कर रेकी की। पुलिस ने इज्जत नगर के चौधरी ढाबा लखनऊ दिल्ली हाईवे के चाय का ढाबा व भोजीपुरा के फैमिली ढाबे से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो अफीम डोडा का छिलका बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने प्रणाम दानिश पुत्र शराफत निवासी सैदपुर चुनीलाल थाना भोजीपुरा, हरीश पुत्र केदारनाथ निवासी मठ लक्ष्मीपुर थाना इज्जत नगर, अनीश का पुत्र रफीक खान निवासी फैमिली ढाबा लखनऊ दिल्ली हाईवे भोजीपुरा और ताहिर पुत्र इमानदार का निवासी चाय का ढाबा लखनऊ दिल्ली हाईवे भोजीपुरा को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अभियुक्त शराफत पुत्र आमिर खान निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा और मुदस्सिर पुत्र शराफत सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा मौका पाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:-बरेली: कलाकारों ने रामलीला और श्रीकृष्णलीला का किया मंचन, भक्त हुए भावविभोर