बरेली: सरसों का तेल लेकर जा रहे ट्रक में डीजल डलवाने के बाद फिर लगी आग, हफ्ते भर पहले भी ऐसा ही हुआ था हादसा

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फरीदपुर में करीब हफ्ता भर पहले डीजल भरवा रहे एक ट्रक में आग लग गई थी। उस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई कि तब तक फरीदपुर में ही शुक्रवार तड़के एक और ट्रक में आग लगी। हैरत की बात है कि यह ट्रक भी डीजल भरवाकर कुछ …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फरीदपुर में करीब हफ्ता भर पहले डीजल भरवा रहे एक ट्रक में आग लग गई थी। उस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई कि तब तक फरीदपुर में ही शुक्रवार तड़के एक और ट्रक में आग लगी। हैरत की बात है कि यह ट्रक भी डीजल भरवाकर कुछ ही दूरी पर चला था कि उसमें आग की लपटें उठने लगी। जानकारी के मुताबिक ट्रक में सरसों के तेल की बोतलें और केन रखी हुई थी। जो सभी जलकर राख हो गई। लाखों रूपए की क्षति होना बताया जा रहा है।
चालक चलते ट्रक से कूदा तो बची जान
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक खंडेलवाल एडिबल ऑयल का था। जो कि फरीदपुर से माल भरकर हल्द्वानी के लिए जा रहा था। फरीदपुर से निकलने के बाद उसने जेड़ से थोड़ा आगे अपने ट्रक में डीजल डलवाया। जिसके बाद वहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया। मगर ट्रक कुछ ही दूर निकला था कि उसमें अचानक से आग की लपटे उठने लगीं। जिसे देख चालक घबराया और चलते ट्रक से छलांग लगा दी। जिसके बाद ट्रक खाई में जा गिरा और ट्रक में रखा माल चंद मिनटों में ही खाक हो गया।
करीब 74 क्विंटल था सरसों का तेल
चालक के अनुसार ट्रक में करीब 700 पेट बोतल और करीब 60 पीपे रखे हुए थे। देखा जाए तो लगभग करीब 74 क्विंटल सरसों का तेल ट्रक में भरा था। जो सभी जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अफसर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।