बरेली: हल्दीराम नमकीन के प्रबंध निदेशक समेत चार खिलाफ एफआईआर

बरेली,अमृत विचार। हल्दीराम कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि नमकीन की गुणवत्ता की शिकायत के बाद हल्दीराम कंपनी के एमडी ने माल वापस ले लिया, लेकिन रुपये वापस नहीं किए। आरोप है कि नोटिस देने के बाद आरोपियों ने श्रुति ट्रेडिंग कंपनी की …
बरेली,अमृत विचार। हल्दीराम कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि नमकीन की गुणवत्ता की शिकायत के बाद हल्दीराम कंपनी के एमडी ने माल वापस ले लिया, लेकिन रुपये वापस नहीं किए। आरोप है कि नोटिस देने के बाद आरोपियों ने श्रुति ट्रेडिंग कंपनी की मालकिन को धमकी दी। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की है।
पवन विहार निवासी प्रीती गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी श्रुति ट्रेडिंग कंपनी है। उन्होंने हल्दीराम कंपनी के एमडी अशोक अग्रवाल से नमकीन के सुपर स्टाकिस्ट की बात की थी। बातचीत के बाद कंपनी में 274008 रुपये जमा करने की बात हुई थी। प्रीती ने बताया कि उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी के खाते में तीन लाख रुपये जमा कर दिए।
रुपये जमा करने के बाद कंपनी पर उनके 25959 रुपये बाकी रह गए थे। बताया कि नमकीन रखने के लिए उन्होंने 30 हजार रुपये का गोदाम और 8 हजार रुपये भाड़ा दिया था। यह रकम भी हल्दीराम कंपनी की ओर से उन्हें नहीं दी गई। प्रीती ने बताया कि नमकीन आने के बाद पता चला कि उसकी गुणवत्ता सही नहीं है। शिकायत पर कंपनी के एमडी ने माल वापस करने को कहा।
तब उन्होंने 186127 रुपये का माल वापस कर दिया। नमकीन वापस करने के बाद भी कंपनी के एमडी ने रुपये वापस नहीं किए और न ही पहले बचे रुपये दिए। प्रीती ने बताया कि उनके हल्दी राम कंपनी पर 250086 रुपये निकल रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं मिले। कई बार नोटिस देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। आरोप है कि कंपनी के एमडी अशोक कुमार, मैनेजर दीप्ति, एएसएम विकास व रितेश टंडन ने रुपये देने से मना कर दिया। साथ ही आरोपियों ने धमकी दी। पुलिस ने प्रीती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: दिल्ली-नोएडा से लौटे 200 लोग, एक में संक्रमण की पुष्टि