बरेली: युवक के नाम से खोला फर्जी खाता, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: युवक के नाम से खोला फर्जी खाता, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। युवक के जरूरी कागजात लगा कर किसी ने बैंक में खाता खुलवा लिया। जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के जाटवपुरा निवासी रचना ने बताया कि 18 जून को उसके पते पर बैंक के संबंध में पत्र आया। उसे जब खोलकर …

बरेली, अमृत विचार। युवक के जरूरी कागजात लगा कर किसी ने बैंक में खाता खुलवा लिया। जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के जाटवपुरा निवासी रचना ने बताया कि 18 जून को उसके पते पर बैंक के संबंध में पत्र आया।

उसे जब खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि खाताधारक को सूचित किया जाता है कि उसका खाता जुपिटर केटरल बैंक में खोला गया है। उसे फ्रिज कर दिया है, जबकि रचना ने उस बैंक में कभी खाता खुलवाया ही नहीं था। जब उन्होंने बैंक प्रतिनिधि से संपर्क किया तो पता चला यह खाता किसी व्यक्ति द्वारा खुलवाया गया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर किया किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार