बरेली: मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, घरों में कुर्बानी का सिलसिला जारी

बरेली: मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, घरों में कुर्बानी का सिलसिला जारी

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज़ का सिलसिला शुरू सुबह 5.45 शुरू हुआ। ईद की मुख्य नमाज बाकरगंज स्थित ईदगाह में 10.00 बजे शांति पूर्वक अदा …

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज़ का सिलसिला शुरू सुबह 5.45 शुरू हुआ। ईद की मुख्य नमाज बाकरगंज स्थित ईदगाह में 10.00 बजे शांति पूर्वक अदा की गई। दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद में 10.30 बजे नमाज हुई।

साहूकारा की अनार वाली मस्जिद, खन्नू मोहल्ले की अबू बकर मस्जिद, बांसमण्डी की पतंगशाह मस्जिद, खानकाह ए शराफतिया, सीबीगंज जामिया-तुर-रज़ा की हामिदी मस्जिद, सैलानी की हबीबिया रज़विया मस्जिद, काकर टोला की छः मीनारा मस्जिद,कोतवाली की मोती मस्जिद,जखीरा की इमली वाली मस्जिद, खानकाह ए वामिकिया, गुलाब नगर की दरगाह बशीर मियां स्थित मस्जिद, किला की जामा मस्जिद,दरगाह शाहदाना वली स्थित मस्जिद,खानकाह-ए-नियाज़िया की बीबी गरीब नवाज मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म बनाने वालों पर हो कार्रवाई