बरेली: जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल, 19 बच्चे डायरिया से ग्रसित

बरेली: जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल, 19 बच्चे डायरिया से ग्रसित

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच जिले में बुखार के साथ डायरिया ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बड़ों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बच्चा वार्ड में एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती करने की नौबत आ गई है। जिला अस्पताल के …

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच जिले में बुखार के साथ डायरिया ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बड़ों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बच्चा वार्ड में एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती करने की नौबत आ गई है।

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में मरीजों को भर्ती करने के लिए 23 बेड आरक्षित हैं। रविवार सुबह से ही बच्चों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर तक बच्चा वार्ड में कुल 25 बच्चे भर्ती हुए, जिसमें 19 डायरिया से ग्रसित मिले।अन्य बच्चों में बुखार की पुष्टि हुई है।

वार्ड में तीमारदारों को लगा रहता है जमघट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार दस दिन पहले वार्ड में कम संख्या में ही बच्चे भर्ती थे, लेकिन एक सप्ताह से डायरिया ग्रसित बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वार्ड में बच्चों के साथ बड़ी संख्या में तीमारदारों की मौजूदगी रहती है। स्टाफ के मना करने के बाद भी तीमारदारों का जमावड़ा यहां निरंतर बना हुआ है।

बढ़ाए जाएंगे बेड
जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. मेघ सिंह के अनुसार हर साल भीषण गर्मी के दौरान अधिकांश बच्चे डायरिया की गिरफ्त में आते हैं। वर्तमान में बच्चा वार्ड मरीजों से भर गया है। यहां बेड बढ़ाए जाएंगे, बच्चों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं और संसाधन मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें- बरेली: छात्रा को ऐसा थप्पड़ मारा कि आंख की रोशनी चली गई