बरेली: चुनाव प्रशिक्षण में आइए, भीड़ लगाइए, और बूस्टर किट ले जाइए… कोरोना नहीं आएगा पास!

बरेली: चुनाव प्रशिक्षण में आइए, भीड़ लगाइए, और बूस्टर किट ले जाइए… कोरोना नहीं आएगा पास!

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों का आज यानि शनिवार से प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। यह प्रशिक्षण बरेली के जीआईजी में कराया जा रहा है। चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां इस कदर उड़ी है कि उसे बयां भी नहीं किया जा सकता। हां, मगर प्रशिक्षण …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों का आज यानि शनिवार से प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। यह प्रशिक्षण बरेली के जीआईजी में कराया जा रहा है। चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां इस कदर उड़ी है कि उसे बयां भी नहीं किया जा सकता। हां, मगर प्रशिक्षण लेने आए कर्मचारियों के लिए एक आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक बूस्टर किट दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस किट के इस्तेमाल से कोरोना से बचा जा सकता है।

वोट डालने को लेकर इतनी भीड़ कि होने लगी धक्का मुक्की
चुनाव में ड्यूटी लगे कर्मचारियों की वोटिंग पहले ही बैलेट पेपर से कराई जा रही है। जीआईसी में विधानसभा बार स्टॉल लगाकर वहां से बैलेट पेपर कर्मचारियों को दिए जा रहे है। विधानसभा बार प्रत्याशियों के फोटो समेत उनके चुनाव चिन्ह भी दिए गए है। जिससे कर्मचारी अपनी वोटिंग कर रहे है। मगर प्रशिक्षिण के पहले दिन वोटिंग को लेकर स्टॉल पर इतनी भीड् जमा हो गई कि वहां पर धक्का मुक्की होने लगी। भीड़ इतनी की सोशल डिस्टेसिंग तार-तार हो रही थी।

पांच दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग
विधानसभ चुनाव के लिए बरेली जिले से चुनाव में करीब 18200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका प्रशिक्षण शनिवार यानि पांच फरवरी से शुरू हुआ है। यह प्रशिक्षण हर दिन दो पालियों में कराया जा रहा है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे तक चल रही है। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

पहले दिन पहली पाली में हुआ 1848 कर्मचारियों का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के पहले दिन दो शिफ्टों में 3696 कर्मचारियों का प्रशिक्षण होना है। जिसमें से पहली शिफ्ट में 1848 कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण को बुलाया गया। इसके बाद दूसरे शिफ्ट में भी बचे हुए बाकी 1848 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जीआईसी के बाहर लगा भीषण जाम
पहली शिफ्ट की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कर्मचारियों की भीड़ जीआईसी से बाहर निकली तो सड़क पर लंबा जाम लग गया। यह जाम नॉबल्टी चौराहे से लेकर इस्लामियां रोड होते हुए चौपुला रोड तक बुरी तरह से जाम लग गया। लोगों को पैदल निकलने तक में समस्या हो रही थी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: आज से जीआईसी में होगी मतदान के लिए ट्रेनिंग, 13 फरवरी को होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना