बरेली: जनपद के दो प्राथमिक विद्यालयों को सीएम ने किया सम्मानित

बरेली: जनपद के दो प्राथमिक विद्यालयों को सीएम ने किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के अंतर्गत जनपद के दो प्रधानाध्यापक, सभासद व ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री से पुरस्कृत किए जाने पर विभागीय कार्यालयों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बीएसए ने पत्र जारी कर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। जानकारी के मुताबिक सोमवार …

बरेली, अमृत विचार। राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के अंतर्गत जनपद के दो प्रधानाध्यापक, सभासद व ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री से पुरस्कृत किए जाने पर विभागीय कार्यालयों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बीएसए ने पत्र जारी कर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को लखनऊ स्थित ज्यूपिटर हॉल में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत जनपद के मथुरापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहजनी के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह को सम्मानित किया गया है।

वहीं ग्राम लखनपुर के ग्रामप्रधान रघुवीर सिंह पाल और मथुरापुर के वार्ड संख्या 27 से सभासद धर्मवीर साहू को अपने क्षेत्र के विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य व विशेष स्वच्छता के लिए यह सम्मान दिया गया है। विभाग की इस उपलब्धि पर बीएसए ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस सम्मान से जनपद का समूचा बेसिक शिक्षा विभाग गौरवान्वित है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली कटौती की ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही राहत