बरेली: खाई में गिरी कार, दो दोस्तों की मौत, तीन की हालत गंभीर
बरेली, अमृत विचार। देर रात लखीमपुर-खीरी से दिल्ली जा रहे पांच दोस्तों की कार मीरगंज के पास खाई में गिर गई। जिसमें दो की मौत ही गई, जबकि बाकी साथी गंभीर रूप से घायल हो गए ।उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात्रि देर रात मीरगंज ओवर ब्रिज पर …
बरेली, अमृत विचार। देर रात लखीमपुर-खीरी से दिल्ली जा रहे पांच दोस्तों की कार मीरगंज के पास खाई में गिर गई। जिसमें दो की मौत ही गई, जबकि बाकी साथी गंभीर रूप से घायल हो गए ।उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार रात्रि देर रात मीरगंज ओवर ब्रिज पर बरेली से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोड से एसेंट कार पुल से बाई तरफ नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में मोहम्मदी लखीमपुर-खीरी के पांच दोस्त गुरू प्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी, सलीम निवासी मोहम्मदी,सलीम पुत्र शमशेर निवासी मोहम्मदी,आमिर निवासी मोहम्मदी, वकील उद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी जोकि दिल्ली किसी कार की खरीद के लिए जा रहे थे।
जिनमें से दोनों सलीम और आमिर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए लाते समय सलीम पुत्र नामालुम व आमिर की रास्ते में मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुचीं मीरगंज पुलिस ने गाड़ी क्रेन से खाई से निकलवाने के बाद मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाया। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: इंतजार हुआ खत्म, MJPRU ने PGDCA समेत कई परीक्षाओं के परिणाम किए जारी