बरेली: बिरयानी की दुकान का चबूतरा तोड़ने पर जमकर बवाल, RAF तैनात

बरेली: बिरयानी की दुकान का चबूतरा तोड़ने पर जमकर बवाल, RAF तैनात

बरेली, अमृत विचार। रामजानकी मंदिर के नजदीक प्रियदर्शनी नगर में चिकन बिरयानी की दुकान के आगे का अतिक्रमण तोड़ने के बाद बवाल हो गया। आरोप है कि दुकान मालिक ने 17-18 युवकों के साथ चाकू समेत अन्य हथियार लेकर दवा व्यापारी समेत तीन अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इसमें दवा व्यापारी घायल हो गया। …

बरेली, अमृत विचार। रामजानकी मंदिर के नजदीक प्रियदर्शनी नगर में चिकन बिरयानी की दुकान के आगे का अतिक्रमण तोड़ने के बाद बवाल हो गया। आरोप है कि दुकान मालिक ने 17-18 युवकों के साथ चाकू समेत अन्य हथियार लेकर दवा व्यापारी समेत तीन अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इसमें दवा व्यापारी घायल हो गया। इससे वहां दहशत फैल गई। लोग हथियारबंद युवकों को देख दुकानें बंद करने लगे। भीड़ एकत्र हो गई तो हमलावर भागने लगे।

इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर एकत्र हो गए। हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। उन्होंने नारेबाजी कर हंगामा किया। डीएम और एसएसपी समेत तमाम पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरएएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया। करीब 2 घंटे तक हंगामा चला।

किसी तरह डीएम और एसएसपी ने लोगों को समझाया। इस दौरान पूरे क्षेत्र का बाजार बंद हो गया। एक ओर प्रेमनगर धर्मकांटा तो दूसरी ओर डीडीपुरम चौराहे से मंदिर की तरफ लोगों के आने पर रोक लगा दी गई। घायल दवा व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के दो से तीन युवकों के घायल होने की बात सामने आई है। फिलहाल, स्थिति अब सामान्य है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैब ड्राइवर्स ने की हड़ताल, लगाए ओला-उबर मुर्दाबाद के नारे, कंपनी से की ये मांग