बरेली: बड़ा बदलाव, जिस जिले का आधार वहीं के RTO से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

बरेली: बड़ा बदलाव, जिस जिले का आधार वहीं के RTO से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

बरेली, अमृत विचार। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम 1 जून से प्रभावी हो गए हैं। अब आधार के पते वाले जिले से ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो सकेगा। सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को भी अब इससे छूट नहीं मिलेगी। फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड के …

बरेली, अमृत विचार। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम 1 जून से प्रभावी हो गए हैं। अब आधार के पते वाले जिले से ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो सकेगा। सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को भी अब इससे छूट नहीं मिलेगी। फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड के पते पर ही सत्यापन किया जा रहा है।

ये नया नियम ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए है। लाइसेंस के लिए आवेदक को ऑनलाइन ही टेस्ट देना होगा और आधार कार्ड को लिंक कराना होगा। लर्निंग लाइसेंस जिस जिले में बनेगा, परमानेंट भी वहीं बनवाना होगा। अस्थायी पते वाले जिले से लर्निंग डीएल नहीं बन सकेगा। इस व्यवस्था की वजह लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन होने वाला फेसलेस टेस्ट है। जबकि मैन्युअल टेस्ट में आवेदक किसी जिले से लर्निंग डीएल बनवा सकता था। आरआई एमपी सिंह बताया कि फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड से ही पते का सत्यापन हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिरयानी की दुकान का चबूतरा तोड़ने पर जमकर बवाल, RAF तैनात