बरेली: सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों की जमानत अर्जी नामंजूर

बरेली: सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों की जमानत अर्जी नामंजूर

बरेली, अमृत विचार। कैंट के चर्चित सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों सदर बाजार निवासी जीशान, अब्दुल वहीद उर्फ वाहिद, नाजिम, जावर व फैजान की जमानत अर्जी स्पेशल जज एससी/एसटी कोर्ट अंगद प्रसाद ने खारिज कर दी। विशेष लोक अभियोजक स्वतंत्र कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के पिता सेवानिवृत्त फौजी जोगराज ने थाना कैंट में …

बरेली, अमृत विचार। कैंट के चर्चित सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों सदर बाजार निवासी जीशान, अब्दुल वहीद उर्फ वाहिद, नाजिम, जावर व फैजान की जमानत अर्जी स्पेशल जज एससी/एसटी कोर्ट अंगद प्रसाद ने खारिज कर दी। विशेष लोक अभियोजक स्वतंत्र कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के पिता सेवानिवृत्त फौजी जोगराज ने थाना कैंट में तहरीर देकर बताया था कि 26 जून को बेटे सनी का जन्मदिन था।

सदर बाजार सब्जी मंडी के पास जीशान का होटल है। 150 रोटियों का आर्डर किया था। जब बेटा सनी रात 10 बजे रोटी लेने पहुंचा तो जीशान केवल 45 रोटी देने लगा। इस पर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लोहे की रॉड से बेटे को बुरी तरह पीटा। घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें – बरेली: पांच लाख में बदायूं रोड का नाला साफ कराया फिर भी दो चैंबर जाम

ताजा समाचार