बरेली: महिला अधिवक्ता पर एफआईआर कराने पर भड़के अधिवक्ता, डीएम से मिलकर जताई नाराजगी
बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट गेट के पास स्टैंड की भूमि पर चेंबर रखने और हटाने के विवाद में महिला अधिवक्ता पर एफआईआर कराने को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट के रवैये को लेकर एडीएम सिटी डॉ आरडी डी पांडे से सोमवार को शिकायत की। इस पर …
बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट गेट के पास स्टैंड की भूमि पर चेंबर रखने और हटाने के विवाद में महिला अधिवक्ता पर एफआईआर कराने को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट के रवैये को लेकर एडीएम सिटी डॉ आरडी डी पांडे से सोमवार को शिकायत की। इस पर एडीएम सिटी ने खेद जताते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृति नहीं होने को आश्वस्त किया।
इसके बावजूद अपर नगर आयुक्त की ओर से महिला अधिवक्ता पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई। इससे अधिवक्ता नाराज हो गए। और उन्होंने एडीएम सिटी के खेद जताने के बाद एफआईआर कराने को लेकर प्रशासन की हठधर्मिता बताया। मंगलवार दोपहर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदाधिकारी जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मिले और उन्हें शिकायती पत्र सौंपते हुए दर्ज एफआईआर को समाप्त कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें- बरेली: खाली प्लॉट के शौचालय के टैंक में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका