बरेली: इतिहासकार विश्वमित्र टंडन को मिला अभय बाबू स्मृति सम्मान

बरेली: इतिहासकार विश्वमित्र टंडन को मिला अभय बाबू स्मृति सम्मान

बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब की ओर से शनिवार को रोटरी भवन में इतिहासकार अभय बाबू की जन्म शताब्दी और गांधीजी व शास्त्री जी की जयंती की पूर्व संध्या पर संस्मरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीलीभीत के जाने-माने इतिहासकार विश्वमित्र टंडन को प्रथम अभय बाबू स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया। …

बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब की ओर से शनिवार को रोटरी भवन में इतिहासकार अभय बाबू की जन्म शताब्दी और गांधीजी व शास्त्री जी की जयंती की पूर्व संध्या पर संस्मरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीलीभीत के जाने-माने इतिहासकार विश्वमित्र टंडन को प्रथम अभय बाबू स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया।

सम्मान स्वरूप शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.एनएल.शर्मा, विशिष्ट अतिथि रंजीत पांचाले, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येन्द्र कुमार सक्सेना और संयोजक विजय बहादुर सक्सेना ने प्रदान किया। इस मौके पर वंदना मधु वर्मा, शकुन सक्सेना, चित्रा जौहरी, प्रकाश चंद्र सक्सेना, कमल सक्सेना, इन्द्रदेव त्रिवेदी, सुरेश बाबू मिश्रा, निर्भय सक्सेना,अरुणा सिन्हा, मुकेश सक्सेना, शोभा सक्सेना, आरके सक्सेना, निधि मिश्रा, अभय सिंह भटनागर, प्रदीप भटनागर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: शिक्षिकाओं को भेजे अश्लील मैसेज, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी शिक्षक फरार