बरेली: ठेले पर शराब पीने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, एक घायल

बरेली, अमृत विचार। बरेली के सीबीगंज में ठेले पर शराब पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। भट्टी के बाहर जमकर लात-घूंसे और ईट पत्थर चले। जिसमें एक व्यक्ति घयाल हो गया और इस दौरान रोड पर जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर वहां खड़े शराबियों को …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के सीबीगंज में ठेले पर शराब पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। भट्टी के बाहर जमकर लात-घूंसे और ईट पत्थर चले। जिसमें एक व्यक्ति घयाल हो गया और इस दौरान रोड पर जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर वहां खड़े शराबियों को खदेड़ दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

रामपुर रोड पर थाने से कुछ ही दूरी पर बीयर, देसी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं रोड पर लगने वाले चाट पकौड़ी के ठेलों पर लोग खुले में ही शराब पीते हैं। कई बार इस मामले की शिकायत सीबीगंज पुलिस से की गई लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। रविवार को रोज की तरह ठेलों पर मयखाना सजाकर जाम छलकाए जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर ईट से हमला कर दिया। जिसमें खलीलपुर का संतोष यादव व सरनिया गांव का रहने वाला मुकुटपाल घायल हो गया। पुलिस ने मुकुट को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

शाम को सजती है महफिल, जुटते हैं शराबी
थाना पुलिस की शह पर शराब भट्टी के सामने प्रतिदिन शाम को चाट, पकौड़ी के ठेले लगते हैं। खुले में ही ठेले वाले शराब पिलाते हैं। आए दिन वहां पर छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत सीबीगंज पुलिस से की है, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। दो साल पहले किसी शराब भट्टी पर दो गुटों में भिड़ंत के बाद कई राउंड फायरिंग की गई थी जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ दिन तक तो वहां पर शराब नहीं पिलाई गई, लेकिन उसके बाद फिर खुले में शराब पीना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: बसंत बिहार में कार ने पोल में मारी टक्कर, छह घंटे बिजली गुल