बागेश्वर: नाबालिग से दुष्कर्म में रिश्ते का जीजा गिरफ्तार, किशोरी ने जिला अस्पताल में दिया बालिका को जन्म

बागेश्वर: नाबालिग से दुष्कर्म में रिश्ते का जीजा गिरफ्तार, किशोरी ने जिला अस्पताल में दिया बालिका को जन्म

बागेश्वर, अमृत विचार। बैजनाथ थाना अंतर्गत एक नाबालिग के मां बनने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालिका के प्रसव के बाद उसकी मां ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी बालिका का रिश्ते का जीजा बताया जा रहा है।

बता दें कि बुधवार को 16 वर्षीय बालिका उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में आई तो चिकित्सकों ने उसके गर्भ में शिशु पाया। जिस पर उसका सुरक्षित प्रसव किया। उसने पुत्री को जन्म दिया। बालिका अभी जिला चिकित्सालय में है, जहां जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं। इधर सूचना मिलने पर बालिका की मां ने बैजनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज की। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच की।

बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला पोक्सो के तहत दर्ज करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र तिल राम निवासी कमोल को घर से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने पीड़िता के प्रसव के बाद देर सायं थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने देर रात आरोपी का पता लगाकर उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

ताजा समाचार

पीलीभीत: विभागों ने बजट खपाने में की देरी, 2.32 अरब रुपये खातों में शेष
ईद-नवरात्र पर ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी; कानपुर में मंदिरों और मस्जिदों पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था, जगह-जगह बैरिकेडिंग
लखीमपुर खीरी: नवरात्र व्रत में बने रहें सेहतमंद, गर्भवती महिलाओं के लिए सरल टिप्स
Love Jihad : मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर की शादी, राज खुलने पर धर्मांतरण का बनाया दबाव
Chaitra Navratri 2025: कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच तीर्थयात्रियों ने किया माता वैष्णोदेवी की पूजा-अर्चना 
Kanpur Metro: रावतपुर से काकादेव तक अप-लाइन में टनल निर्माण, लॉन्चिंग शाफ्ट से सातवीं टीबीएम लांच