बरेली: नामित एजेंसी से ही खरीदी जाएंगी सोलर व स्ट्रीट लाइटें

 बरेली: नामित एजेंसी से ही खरीदी जाएंगी सोलर व स्ट्रीट लाइटें

बरेली,अमृत विचार। शहर की तर्ज पर गांवों में भी सोलर व स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। इनमें बड़े स्तर पर घालमेल किए जाने की शिकायत मिल रही थीं। लाइटों की खरीद में धांधली न हो, इसके लिए शासन स्तर पर एजेंसी नामित कर दी गई है। अब उन्हीं एजेंसी से खरीद करनी होगी। ग्राम …

बरेली,अमृत विचार। शहर की तर्ज पर गांवों में भी सोलर व स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। इनमें बड़े स्तर पर घालमेल किए जाने की शिकायत मिल रही थीं। लाइटों की खरीद में धांधली न हो, इसके लिए शासन स्तर पर एजेंसी नामित कर दी गई है। अब उन्हीं एजेंसी से खरीद करनी होगी।

ग्राम पंचायतों में बिना मानक सोलर व स्ट्रीट लाइटों की खरीद में धांधली नहीं चल सकेगी। लाइटों की खरीद के लिए ब्रांडेड एजेंसियां नामित की गई हैं। जिनसे नेडा के मानकों का पालन करते हुए लाइटें खरीदी जाएंगी। ग्राम पंचायतों में सोलर व स्ट्रीट लाइटें नेडा या उसकी अधिकृत एजेंसी से खरीदकर लगाने का नियम है।

कई ग्राम पंचायतों में नेडा के नियमों का पालन कर कर पंचायतें ग्राम निधि से बिना टेंडर व्यक्तिगत रुचि लेकर लाइटें महंगे दामों पर खरीदकर लगती थीं। अब शासन ने नेडा के मानकों पर एजेंसिया नामित कर दी हैं। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ही लाइटें लगवाई जाएंगी। अगर कोई मानक के बिना लाइटें लगवाता है, तो बजट पास नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  तीन दिन में 87 हजार प्रवेश पत्र वितरण की चुनौती