बरेली: मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ 27 विद्यार्थियों का चयन

 बरेली, अमृत विचार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के 27 छात्र-छात्राओं का मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 80, सीनियर वर्ग में 24 छात्र व अध्यापक वर्ग में चार शिक्षकों ने निर्धारित छह …

 बरेली, अमृत विचारराजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के 27 छात्र-छात्राओं का मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 80, सीनियर वर्ग में 24 छात्र व अध्यापक वर्ग में चार शिक्षकों ने निर्धारित छह उपविषयों के आधार पर क्रियाकारी व स्थिर नवाचारों का प्रदर्शन किया। मंगलवार को जूनियर वर्ग में बिथरी, कांधरपुर, नगर आदि क्षेत्रों के कई स्कूल के छात्रों ने प्रदूषण नियंत्रण, रोड सेफ्टी, दिव्यांग सशक्तिकरण, जल संरक्षण आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए थे।

बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सीनियर वर्ग के छात्रों ने मॉडल प्रस्तुत किए। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने छात्र-छात्राओं के मॉडलों की सराहना की। उनसे मॉडल के संबंध में जानकारी भी ली। निर्णायक मंडल में डा. सुभाष चंद्र मौर्य, देवेंद्र पाल सिंह, डा. हरविंदर सिंह, सना इरफानी शामिल रहे। प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय, उपप्रधानाचार्य अनु पारशरी, रजनी, अर्चना राजपूत, शबीना परवीन, योगिता आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। विद्यार्थियों ने सूचना व संचार प्रोद्यौगिकी में उन्नति, पर्यावरण अनुकूल सामग्री, परिवहन और नवाचार, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विषय आदि पर क्रियाकारी व स्थिर नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें – बरेली: आरटीओ का सर्वर दो दिन से ठप, आवेदक हो रहे परेशान