बाराबंकी: आरएसएस का पथ संचलन कल, तैयारियां पूरी

बाराबंकी: आरएसएस का पथ संचलन कल, तैयारियां पूरी

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता रविवार को शहर के मुख्यमार्गों से होकर पथ संचलन करेंगे। लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पथ संचलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आरएसएस पदाधिकारी एवं व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। पथ संचलन दोपहरबाद 4 बजे जीआईसी ऑडिटोरियम …

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता रविवार को शहर के मुख्यमार्गों से होकर पथ संचलन करेंगे। लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पथ संचलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आरएसएस पदाधिकारी एवं व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

पथ संचलन दोपहरबाद 4 बजे जीआईसी ऑडिटोरियम से शुरू होकर नाका चौराहा, धनोखर चौराहा,निबलेट तिराहा,छाया चौराहा ,पुलिस लाइन चौराहा होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगा।स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में कदम -ताल करेंगे। जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस अवसर पर जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, शिवपूजन, आशुतोष, पारितोष, शैलेन्द्र व अन्य दायित्वधारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार की जयंती पर उन्हें नमन किया

ताजा समाचार

राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला 
कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर