बाराबंकी: अवैध संबंधों को छिपाने के लिये की गई थी पुजारी की हत्या, प्रेमी युगल गिरफ्तार

बाराबंकी: अवैध संबंधों को छिपाने के लिये की गई थी पुजारी की हत्या, प्रेमी युगल गिरफ्तार

बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित ब्रह्म देव स्थान के पुजारी बाबा बालक राम की हत्या अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक प्रेमी युगल द्वारा की गई थी। हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने इस प्रेमी युगल को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स …

बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित ब्रह्म देव स्थान के पुजारी बाबा बालक राम की हत्या अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक प्रेमी युगल द्वारा की गई थी। हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने इस प्रेमी युगल को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि 24 मई को राम लखन यादव पुत्र सालिकराम इस हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने ब्रह्म देवस्थान से चोरी की नियत से बालक राम दास को मार डाला था। पुलिस ने जब इसकी तफ्तीश शुरू की तो मामला ही दूसरा निकला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालक राम यादव अकेले ही ब्रह्म देव बाबा के स्थान पर रहते थे। इसी स्थान पर अमर सिंह यादव उर्फ श्यामसुन्दर पुत्र देशराज यादव निवासी सायपुर मजरे सिसवारा थाना देवा जनपद बाराबंकी व पप्पी पत्नी नौमीलाल चौहान पुत्री अमेरिका सिंह निवासिनी जरूवा मजरे ढेरी थाना देवा जनपद बाराबंकी अक्सर मिला करते थे।

घटना वाली रात बालक राम यादव ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अमर सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान में खाना बनाने का काम करता है, काफी समय से उसके और पप्पी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पप्पी का विवाह लगभग 7 वर्ष पूर्व हुआ था, किन्तु उसके बच्चे नहीं थे, जिसे मिलने के लिए बुलाया था और एकान्त में उसे ब्रह्म देव बाबा कुटी पर ले गया, जहां उसके साथ सम्बन्ध बना रहा था।

हम लोगों को वहां सो रहे बालक राम ने देख लिया, जो मुझसे पूर्व परिचित भी थे, उन्होंने मुझे पहचान लिया और गांव में सबको बता देने की धमकी भी दी थी। इसी कारण हम लोगों ने लोक-लाज के भय से बालक राम की ईंट से मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के अनावरण के लिए कुर्सी थाने के प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज उपनिरीक्षक चंद्रकांत सिंह हेड कांस्टेबल पंकज कुमार द्विवेदी व महिला कांस्टेबल अंकिता दुबे को ₹25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। सर्विलांस और स्वाट टीम भी इस पुरस्कार में भागीदार होगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के नाक को दांत से काटा, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

Unnao Crime: एक्सप्रेस-वे के किनारे हत्या कर महिला व बच्ची का फेंका शव...नहीं हो सकी शिनाख्त, फैली सनसनी
सुलतानपुर: एक्सीडेंट में घायल को बचाने दौड़े बुजुर्ग पर चढ़ी ट्रक, मौत
आबकारी नीति मामला: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की जांच में देरी पर उठाया सवाल, कहा- सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले की केस फाइल करें पेश
Kanpur: पूर्व CM अखिलेश यादव अकबरपुर लाेकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में कर रहे जनसभा, पुलिस-प्रशासन तैनात
मैनपुरी में मतदान के बीच BJP नेता प्रेम सिंह की गाड़ी पर हमला, SP समर्थकों पर लगाया आरोप
बरेली और आंवला सीट पर तमाम नेताओं ने किया वोट, परिवार के साथ पहुंचे थे मतदान केंद्र