CBSE: स्क्रूटनी के लिए छात्र 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए डिटेल्स

CBSE: स्क्रूटनी के लिए छात्र 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए डिटेल्स

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: सीबीएसई की ओर से 10 वीं और 12 वीं का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। परीक्षा में असफल हुए छात्र स्क्रूटनी के लिए शुक्रवार से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि अगर किसी छात्र को अपनी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर कम अंक मिलने की शंका हो तो वह आवेदन कर सकता है। 

स्क्रूटनी के लिए छात्रों को सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन करना होगा। स्क्रूटनी का परिणाम सोमवार को बोर्ड की ओर से घोषित किया जाएगा। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्र उत्तरपुस्तिका की फोटो प्रति भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रति प्राप्त करने के लिए छात्रों को 700 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा कराना होगा। सभी छात्रों को इस संबंध में जानकारी हो सके, इसके लिए प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: विवाहिता की पथरी के बहाने निकलवा दी किडनी, पति समेत छह लोगों पर FIR