बाराबंकी: कायस्थ महासम्मेलन 2021 में अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर तय होगी रणनीति

बाराबंकी: कायस्थ महासम्मेलन 2021 में अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर तय होगी रणनीति

बाराबंकी। भारत भूमि के इतिहास में हमेशा से सकारात्मक योगदान देकर सुनहरे अध्याय के रचयिता कायस्थ समाज के गौरव को पुनः स्थापित करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। शनिवार को होने जा रहे कायस्थ महासम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में बिरादरी की भागीदारी को लेकर ठोस निर्णय लिए जाने की बात शहर के एक …

बाराबंकी। भारत भूमि के इतिहास में हमेशा से सकारात्मक योगदान देकर सुनहरे अध्याय के रचयिता कायस्थ समाज के गौरव को पुनः स्थापित करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। शनिवार को होने जा रहे कायस्थ महासम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में बिरादरी की भागीदारी को लेकर ठोस निर्णय लिए जाने की बात शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संयोजक दिवेश श्रीवास्तव ने कही।

भारतीय लोकतंत्र में संगठित ताकतों के महत्त्वपूर्ण हो जाने से कायस्थ राजनैतिक रूप से सबसे कमजोर दिखाई दे रहा है। प्रदेश में डेढ़ करोंड़ से अधिक की आबादी होने के साथ करीब 55 विधानसभा सीटों पर कायस्थ वोटर ही चुनाव के नतीजों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। बदले में विधायक सिर्फ 3  हैं, जबकि पहले यहां 53 कायस्थ एमएलए थे।

बाद में टिकट नहीं मिलने से संख्या घटी और राजनैतिक कद घटाया जाने लगा। यह बात संयोजक दिवेश श्रीवास्तव ने कहते हुए आगे की रणनीति पर कायस्थ समाज को अपनी पीढ़ी के लिए अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक रूप से मुखर होना पड़ेगा तभी बिरादरी का सम्मान और भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।

पढ़ें- मुरादाबाद : जाम्भाणी कथा में व्यास बोले-सद्मार्ग पर चलने से होगा मनुष्य का कल्याण

कायस्थ समाज के वंशजों जिनमें स्वामी विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मुंशी प्रेम चन्द्र, हरिवंश राय बच्चन, खुटीराम बोस, बाला साहेब ठाकरे, ज्योति बासु, नवीन और बीजू पटनायक आदि समाज की महान विभूतियों के नामों को याद करते हुए देश के निर्माण में उनके योगदान का जिक्र किया।

आयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ बिरादरी राष्ट्रवादी विचारों और मानवतावादी है, यही कारण है कि हमारे समाज की तमाम विभूतियों ने राष्ट्र के निर्माण के साथ विश्व का कल्याण भी किया। इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने आगामी 18 दिसम्बर को बड़ेल स्थित समृद्धि लॉन में सुबह 11 बजे आयोजित महा सम्मेलन 2021 में अधिक से अधिक लोगो को पहुंचकर समाज को सशक्त करने लिये अपनी राय देने की अपील की।

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना