बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने दुर्गा पूजा पर दी बधाई तो भड़के कट्टरपंथी, धर्म परिवर्तन करने को कहा

नई दिल्ली। इन दिनों नवरात्र का त्योहार सभी हिंदू बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। सभी स्टार्स खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस क्रम में बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी फेसबुक पर दुर्गा पूजा …

नई दिल्ली। इन दिनों नवरात्र का त्योहार सभी हिंदू बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। सभी स्टार्स खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस क्रम में बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी फेसबुक पर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। लेकिन, यह कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया। इसके बाद से ही लिटन दास कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं और उनकी पोस्ट पर ढेरों लोगों ने कॉमेंट करते हुए धर्म परिवर्तन करने को कहा।

 

हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी ने लिटन दास की पोस्ट पर इस तरह के भड़काऊ कमेंट ही किए हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी। इनमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहे। लेकिन, कट्टरपंथियों ने लिटन दास को लगातार ट्रोल ही करने की कोशिश की है। बता दें कि लिटन दास ने यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी। लिटन दास ने बांग्ला में लिखा, ‘महालया की बधाई, मां आ रही है। लिटन दास ने यह पोस्ट महालया पर रविवार (25 सितंबर) को शेयर की थी। तीन दिन में इस पोस्ट पर करीब 47 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि करीब 6.3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।

लिटन दास ने अब तक 35 टेस्ट, 57 वनडे खेले
विकेटकीपर लिटन दास और ऑलराउंडर सौम्य सरकार बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खेलने वाले नियमित इंटरनेशनल प्लेयर्स में शामिल हैं। लिटन दास अगले महीने यानी 13 अक्टूबर को 28 साल के हो जाएंगे। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट, 57 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं, जबकि सौम्य सरकार ने 16 टेस्ट, 61 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की विकेटकीपर तानिया भाटिया के होटल रूम में चोरी, कैश-ज्वैलरी-घड़ियां गायब