World Wrestling Championships 2022 : रेसलर बजरंग पूनिया का कमाल, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए जीता ब्रॉन्ज मेडल

नई दिल्ली। सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को दूसरा मेडल हासिल हुआ है। दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बजरंग पूनिया का वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में यह चौथा मेडल है। इसके साथ ही बजरंग इस चैंपियनशिप में चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए …

नई दिल्ली। सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को दूसरा मेडल हासिल हुआ है। दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बजरंग पूनिया का वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में यह चौथा मेडल है। इसके साथ ही बजरंग इस चैंपियनशिप में चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पिछले दिनों उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

ब्रॉन्ज मेडल मैच में 28 साल के भारतीय पहलवान ने 65 KG वेट में जबर्दस्त वापसी की है। पहले वे पुएर्टो रिको के खिलाड़ी सेबस्टियन रिवेरा से 6-0 से पिछड़ रहे थे। उसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 11-9 जीत अपने नाम कर ली। वहीं इस चैंपियनशिप में एक ब्रॉन्ज विनेश फोगाट ने दिलाया था। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने अभियान का समापन दो मेडल के साथ किया है।

आपको बता दें कि बजरंग ने इससे पहले 2013 और 2019 के चैम्पियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। वहीं 2018 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वह सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे थे। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतने मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है।

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स : हाथ नहीं तो क्या हुआ, हौसला तो बुलंद है…इटावा के अजीत ने देश के लिए जीता स्वर्ण